जू सफारी : शिविर लगा की गयी वनकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच
जू सफारी : शिविर लगा की गयी वनकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच जू सफारी : शिविर लगा की गयी वनकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच

जू सफारी : शिविर लगा की गयी वनकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच फोटो जू सफारी : स्वास्थ्य शिविर में वनकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच करते चिकित्सक। राजगीर, निज संवाददाता। जू सफारी, में मेदान्ता अस्पताल के विशेषज्ञों के सहयोग से स्थास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जू सफारी में कार्यरत सभी दैनिक कर्मियों, कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के निर्देश पर लगाये गये कैंप में रक्तचाप, शुगर, कोलेस्ट्रॉल एवं अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। मेदान्ता अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डा सदाशिव पाण्डेय ने बताया कि नियमित स्वास्थ्य जांच से गंभीर बीमारियों की पहचान समय रहते हो सकती है।
इससे इलाज का तरीका सरल और प्रभावी हो सकता है। जू सफारी के निदेशक राम सुंदर एम ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य वन्यजीव स्वास्थ्य प्रबंधन से जुड़े कर्मचारियों को उनकी सेहत के प्रति सजग बनाना और उनके एवं वन्यजीवों के बीच स्वास्थ्य समस्याओं के प्रसार को रोकना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।