नकद व अन्य सामान के साथ 5 साइबर ठग गिरफ्तार
नकद व अन्य सामान के साथ 5 साइबर ठग गिरफ्तारनकद व अन्य सामान के साथ 5 साइबर ठग गिरफ्तारनकद व अन्य सामान के साथ 5 साइबर ठग गिरफ्तार
नकद व अन्य सामान के साथ 5 साइबर ठग गिरफ्तार कतरीसराय थाना क्षेत्र के अहियाचक गांव में हुई छापेमारी कतरीसराय/राजगीर, निज संवाददाता। कतरीसराय थाना क्षेत्र के अहियापुर गांव से पांच साइबर ठगों को पकड़ा गया है। इनमें से एक नाबालिग है। उनके पास से नकद रुपये व अन्य सामान बरामद किये गये हैं। तीन ठग भागने में सफल रहे। सोमवार को राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ठगी का धंधा करने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की गयी। छापेमारी में देवजीत कुमार उर्फ देवा, चिराग पासवान, विक्की साव और मनोज कुमार को पकड़ा गया है। फरार ठगों की पहचान धनंजय साव उर्फ धनंजय कुमार और आलोक रंजन उर्फ देवाशीष कुमार के रूप में की गयी है। उनके पास से एक लाख 57 हजार रुपये, छह लैपटॉप, 23 मोबाइल, एक प्रिंटर, तीन एटीएम कार्ड, दो पासबुक, चेकबुक व ग्राहकों की सूची बरामद की गयी है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने व कुसुम योजना के तहत सोलर पम्प व सोलर प्लेट लगाने का प्रलोभन देकर ठगी करते थे। छापेमारी टीम में शैलेन्द्र कुमार सिंह, गुरुदेव खड़िया, आदित्य कुमार आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।