खलिहान में लगी आग, 5 एकड़ में तैयार फसल राख
खलिहान में लगी आग, 5 एकड़ में तैयार फसल राख खलिहान में लगी आग, 5 एकड़ में तैयार फसल राख

खलिहान में लगी आग, 5 एकड़ में तैयार फसल राख कतरीसराय, निज संवाददाता। मंगलवार को कटौना गांव के पश्चिम यादव टोली के निकट खलिहान में आग लगने से सैकड़ों बोझा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। खलिहान में थ्रेसर मशीन से गेहूं की मैंजनी हो रही थी। उसी दौरान मशीन से निकली चिंगारी से आग लग गयी। गांव निवासी किसान नीतीश कुमार, संजय कुमार व नवलेश कुमार के खलिहान में रखेी लगभग पांच एकड़ की तैयार गेहूं फसल देखते ही देखते जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन,सफलता नहीं मिली। सीओ मनोज कुमार को घटना की जानकारी दी गई तो वे फायर ब्रिगेड को लेकर मौके पर पहुंचे। लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी। पीड़ित किसानों ने मुआवजा देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।