थरथरी: हांसेपुर में 106 पशुपालकों को मिला बोनस
थरथरी: हांसेपुर में 106 पशुपालकों को मिला बोनसथरथरी: हांसेपुर में 106 पशुपालकों को मिला बोनसथरथरी: हांसेपुर में 106 पशुपालकों को मिला बोनसथरथरी: हांसेपुर में 106 पशुपालकों को मिला बोनस

थरथरी: हांसेपुर में 106 पशुपालकों को मिला बोनस फोटो: बोनस : थरथरी के हांसेपुर गांव में बोनस वितरण में शामिल पशुपालक। थरथरी, निज संवाददाता। प्रखंड के हांसेपुर में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति ने पशुपालकों के बीच बोनस वितरण किया। सचिव विमल कुमार ने बताया कि समिति से 2 लाख 23 हजार 450 रुपए की आमदनी हुई। इसमें 106 पशुपालकों को बोनस दिया गया। पशुओं के लिए दवा और दो असहाय वृद्ध महिलाओं को नकद व वस्त्र बांटे गए। सुपरवाइजर गौरव कुमार ने पशुओं के नियमित टीकाकरण और देखभाल की सलाह दी। मौके पर अध्यक्ष रामविलास शर्मा, प्रियंका देवी, बबिता देवी, कृष्णदेव शर्मा, बब्लू कुमार, रामदेव प्रसाद, मंजू देवी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।