Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBihar DRC Counselling for Primary Teachers and HM Positions from December 9-13

प्रधान शिक्षकों की डीआरसीसी में 7 काउंटरों पर 9 से होगी काउंसिलिंग

प्रधान शिक्षकों की डीआरसीसी में 7 काउंटरों पर 9 से होगी काउंसिलिंगप्रधान शिक्षकों की डीआरसीसी में 7 काउंटरों पर 9 से होगी काउंसिलिंगप्रधान शिक्षकों की डीआरसीसी में 7 काउंटरों पर 9 से होगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 5 Dec 2024 09:51 PM
share Share
Follow Us on

प्रधान शिक्षकों की डीआरसीसी में 7 काउंटरों पर 9 से होगी काउंसिलिंग जिले में 1336 प्राथमिक विद्यालय तो 282 हाईस्कूल हैं संचालित प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक तो हाईस्कूलों में एचएम के लिए होगी काउंसिलिंग बीपीएससी ने प्रधान शिक्षक व एचएम पद के लिए ली थी प्रतियोगिता परीक्षा प्रत्येक काउंटरों पर 50 से 60 अभ्यर्थियों की करायी जाएगी काउंसिलिंग शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने डीएम को भेजा पत्र फोटो : डीआरसीसी : बिहारशरीफ जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र का भवन, जहां प्रधान शिक्षकों की करायी जाएगी काउंसिलिंग। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशांसित प्रधान शिक्षक व हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक के अभ्यर्थियों की 9 से 13 दिसंबर तक काउंसिलिंग करायी जाएगी। जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) में सात काउंटरों पर काउंसिलिंग करायी जाएगी। प्रत्येक काउंटर पर प्रतिदिन 50 से 60 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराने का विभागीय आदेश दिया गया है। डीईओ राजकुमार ने बताया कि जिले में 1336 प्राथमिक विद्यालय तो 282 हाईस्कूल संचालित हैं। प्राथमिक विद्यालयों में 1336 प्रधान शिक्षकों की जरूरत है। जबकि, कई हाईस्कूलों में पहले से भी प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं। बीपीएससी ने प्रधान शिक्षक व एचएम पद के लिए प्रतियोगिता परीक्षा करायी थी। परीक्षा में उतीर्ण शिक्षक काउंसिलिंग में शामिल होकर प्रमाण पत्रों की जांच कराएंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्वार्थ ने डीएम शशांक शुभंकर को पत्र भेजकर काउंसिलिंग स्थल पर विधि व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती करने का अनुरोध किया है। ताकि, किसी तरह की विधि व्यवस्था संबंधित कोई कठिनाई नहीं हो सके। साथ ही काउंसिलिंग की पूर्ण अवधि में शिक्षा विभाग के किसी भी पदाधिकारी व कर्मियों को किसी प्रकार के विधि व्यवस्था व अन्य ड्यूटी में लगाने का अनुरोध किया है। ताकि, काउंसिलिंग निर्बाध रूप से पूरी करायी जा सके। प्रधानाध्यापक के अभ्यर्थियों की 12 से होगी काउंसिलिंग : प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने कार्यालय आदेश जारी कर कहा है कि प्रधान शिक्षकों की 9 से 13 दिसंबर तो प्रधानाध्यापक के अभ्यर्थियों की 12 से 13 दिसंबर तक काउंसिलिंग करायी जाएगी। काउंसिलिंग सुबह नौ बजे से करायी जाएगी। पहला स्लॉट नौ से साढ़े 10, दूसरा स्लॉट साढ़े 10 से 12 बजे तक, तीसरा स्लॉट 12 से डेढ़, चौथा स्लॉट दो से साढ़े तीन तो पांचवा स्लॉट साढ़े तीन से पांच तक होगा। ये दस्तावेज लाना अनिवार्य : कांउिसलिंग में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ आधार कार्ड व रजिस्टर्ड मोबाइल, परीक्षा की मूल प्रवेश पत्र व एक छाया प्रति, शैक्षणिक व प्रशैक्षिण प्रमाण पत्रों की मूल व बीपीएसएसी के वेबसाइट पर अपलोड किए गये प्रमाण पत्रों की छाया प्रति, डीईओ द्वारा निर्गत न्यूनतम आठ वर्षों का शिक्षण अनुभव प्रमाण पत्र की मूल प्रति, पासपोर्ट साइज की तीन फोटो, आरक्षण दावा से संबंधित प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें