Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफAwareness Rally for Cleanliness Held in Nalanda s World Heritage Path

बापू ने देखा था स्वच्छ भारत का सपना-सांसद

बापू ने देखा था स्वच्छ भारत का सपना-सांसदबापू ने देखा था स्वच्छ भारत का सपना-सांसदबापू ने देखा था स्वच्छ भारत का सपना-सांसदबापू ने देखा था स्वच्छ भारत का सपना-सांसद

बापू ने देखा था स्वच्छ भारत का सपना-सांसद
Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 18 Sep 2024 01:23 PM
हमें फॉलो करें

नालंदा में विश्व विरासत मार्ग पर निकाली जागरूकता रैली फोटो: 19नालंदा01: नालंदा में विश्व विरासत मार्ग पर बुधवार को निकाली गयी रैली में लोगों की भीड़। नालंदा, निज संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत की ओर से विश्व विरासत मार्ग पर बुधवार को स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी। उत्क्रमित मध्य विद्यालय से रासबिहारी हाई स्कूल तक निकाली गयी रैली में सैकड़ों लोग शामिल हुए। सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना करते हुए कहा कि बापू ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था। इसे पूरा करने की जिम्मेवारी सभी लोगों पर है। सांसद ने कहा कि स्वस्थ समाज से ही देश तरक्की करेगा। बापू के सपनों को पूरा करने का जिम्मा पीएम नरेन्द्र मोदी ने उठाया है। उनकी अपील पर लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं। मिलकर काम करने से पूरा परिवेश स्वच्छ होगा। कार्यपालक पदाधिकारी राजन कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरा होने पर स्वच्छता पखवारा का आयोजन किया गया है। लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने की मुहिम चलायी जा रही है। स्वच्छता एक संस्कार है। इसे व्यवहार में लाने की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें