Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihari students should be safe in West Bengal Bihar police letter to WB after viral video

पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों को मिले सुरक्षा, वायरल वीडियो के बाद बिहार पुलिस ने लिखा पत्र

सिलीगुड़ी में बिहारी अभ्यर्थियों से प्रताड़ना का वीडियो वायरल होने के बाद बिहार पुलिस ने पश्चिम बंगाल को पत्र लिखकर सभी बिहारी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

Jayesh Jetawat पटना, हिन्दुस्तान टाइम्सFri, 27 Sep 2024 06:15 AM
share Share

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहार से एसएससी की परीक्षा देने आए दो छात्रों को स्थानीय युवक रजत भट्टाचार्य द्वारा प्रताड़ित किए जाने का मुद्दा गरमाया हुआ है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से पश्चिम बंगाल पुलिस को पत्र लिखा गया। बिहार के एडीजी (कानून व्यवस्था) ने पश्चिम बंगाल में अपने समकक्ष पुलिस अधिकारी को पत्र लिखकर वहां पढ़ रहे बिहारी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। साथ ही उन्होंने सिलीगुड़ी मामले में कड़ी कार्रवाई का आग्रह किया। बिहार पुलिस के संपर्क करने के बाद सिलीगुड़ी पुलिस ने बिहारियों से अभद्रता करने वाले आरोपी रजत भट्टाचार्य को गुरुवार शाम गिरफ्तार भी कर लिया।

एडीजी (कानून व्यवस्था) ने बंगाल पुलिस को लिखे पत्र में कहा कि सिलीगुड़ी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दो स्टूडेंट्स को प्रताड़ित किया जा रहा है और परीक्षा देने से रोका जा रहा है। उन्होंने बंगाल पुलिस के एडीजी के मोबाइल फोन पर वायरल वीडियो की क्लिप भी फॉरवर्ड की। साथ ही पत्र के जरिए उन्होंने पश्चिम बंगाल में बिहारी छात्रों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों और सिलीगुड़ी मामले पर की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी। इस पत्र की एक कॉपी सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर को भी भेजी गई है।

ये भी पढ़ें:बंगाल में बिहारियों को पीटने वाला पकड़ा गया, कहा था- परीक्षा देने यहां क्यों आया

इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और डीजीपी आलोक राज को बुलाकर पश्चिम बंगाल की घटना पर जानकारी लेकर तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात कर इस घटना के दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें:बंगाल में बिहारियों की पिटाई से उबाल, लालू ने ममता को लगाया फोन, गिरिराज भड़के

वायरल हो रहे इस वीडियो में दो युवक दिख रहे हैं, जिन्हें एक अन्य शख्स धमका रहा है। प्रताड़ित किए गए दोनों युवक बिहार के रहने वाले हैं और सिलीगुड़ी में एसएससी की परीक्षा देने गए थे। उन्हें प्रताड़ित करने वाला आरोपी रजत भट्टाचार्य बंगाल लक्खो नाम के एक संगठन का सदस्य है। वह दोनों अभ्यर्थियों से यह कह रहा है कि वे बिहार से पश्चिम बंगाल में परीक्षा देने क्यों आए। उसने जबरन दोनों को उठक-बैठक करके माफी मंगवाई। उनसे बदसलूकी करते हुए उन्हें कभी भी बंगाल न आने की धमकी दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें