Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar will get another NH Narayani Ganga Corridor Bagaha to Bhojpur will be built at a cost of 4000 crores

बिहार को मिलेगा एक और एनएच; 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर, बगहा टू भोजपुर

बिहार को मिलने वाले नए नेशनल हाईवे से 6 जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। कॉरिडोर में गंडक नदी पर एक नया पुल भी प्रस्तावित है। जो आरा में इससे जुड़ जाएगा। जिससे बगहा से आरा होते हुए सासाराम और वाराणसी-कोलकाता होते हुए यूपी और आगे का भी सफर आसान हो जाएगा।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 22 April 2025 08:51 AM
share Share
Follow Us on
बिहार को मिलेगा एक और एनएच; 4000 करोड़ की लागत से बनेगा नारायणी-गंगा कॉरिडोर, बगहा टू भोजपुर

बिहार में एक और राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) बनेगा। प्रस्तावित एनएच बगहा से भोजपुर तक बनेगा। 225 किलोमीटर लम्बाई की इस सड़क पर करीब चार हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। राज्य के उत्तरी से पश्चिमी हिस्से के बीच सुलभ सम्पर्कता के लिए पथ निर्माण विभाग ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्रालय से अनुरोध किया है कि वह इसकी फिजिबिलिटी (संभाव्यता) रिपोर्ट तैयार करे ताकि डीपीआर बनाने की कार्रवाई शुरू की जा सके। इस प्रस्तावित एनएच को ग्रीनफील्ड हाईस्पीड कॉरिडोर के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसका नाम ‘नारायणी-गंगा कॉरिडोर’ दिया गया है। प्रस्तावित कॉरिडोर बगहा (एनएच-727ए) से भोजपुर जिले के पातर तक बनेगा।

इस योजना से 6 जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। कॉरिडोर में गंडक नदी पर एक नया पुल भी प्रस्तावित है। पातर (आरा) में यह कॉरिडोर पटना-आरा-सासाराम हाईस्पीड कॉरिडोर (एनएच-119ए) से जुड़ जाएगा। इस तरह बगहा से आरा होते हुए सासाराम और वाराणसी-कोलकाता होते हुए यूपी और आगे का भी सफर आसान हो जाएगा। इससे भोजपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण को त्वरित संपर्कता हासिल होगी। साथ ही इसके पार्श्व में सड़कों का नया संजाल बनेगा

ये भी पढ़ें:अब जाम नहीं, मिनटों में मोकामा से बेगूसराय का सफर, बिहार का पहला 6 लेन पुल तैयार
ये भी पढ़ें:बिहार को जल्द मिलेगा पहला 6 लेन पुल, पटना से बेगूसराय की घटेगी दूरी
ये भी पढ़ें:खुशखबरी! पटना में 6 लेन रोड और पुल, जेपी गंगा पथ का 35 किलोमीटर तक होगा विस्तार

खासियत

225 किलोमीटर लंबी होगी यह ग्रीनफील्ड सड़क

3950 करोड़ खर्च होगा जमीन अधिग्रहण में

11500 करोड़ रुपये इसके निर्माण पर होगा खर्च

15450 करोड़ रुपये कुल परियोजना पर खर्च होगा

अगला लेखऐप पर पढ़ें