Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather no relief from cold in Bihar will increase from tomorrow know latest weather update

Bihar Weather: बिहार में फिलहाल ठंड से राहत नहीं, कल से बढ़ेगी कनकनी, जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

  • बिहार इन दिनों ठंड की चपेट में है। पिछले तीन-चार दिनों से सर्दी कहर बरपा रही है। इस बीच मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कल से ठंड के साथ कनकनी में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में सवेरे से हल्के से मध्यम दर्जे के कोहरे की संभावना जताई गई है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 17 Jan 2025 09:49 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Weather: बिहार इन दिनों ठंड की चपेट में है। पिछले तीन-चार दिनों से सर्दी कहर बरपा रही है। इस बीच मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कल से ठंड के साथ कनकनी में और बढ़ोतरी होने की संभावना है। राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में सवेरे से हल्के से मध्यम दर्जे के कोहरे की संभावना जताई गई है। बताया जा रहा है कि दिन में सर्द हवाओं का दौर जारी रहेगा। धूप निकलने की संभावना बहुत कम है। पटना आईएमडी की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, 18 जनवरी से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। इन हालातों अगले कुछ दिनों तक लगभग पूरे बिहार में ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है।

मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि जनवरी में ठंड का यह दौर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण है। अगले दो से तीन दिनों तक मौसम सर्द रहेगा। राजधानी पटना सहित प्रदेश के कुछ भागों में पिछले तीन दिनों से बादल छाए रहने के कारण शीतलहर जैसे हालात बने हुए। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पटना सहित 29 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट और 15 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। सबसे ठंडा शहर 8.1 डिग्री के साथ बांका व 22.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सीवान सबसे गर्म शहर रहा। 26 जनवरी के बाद ठंड और शीतलहर से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

कोहरे की वजह से ट्रेन और विमानों की लेटलतीफी बनी हुई है। गुरुवार को पटना जंक्शन पर 16 ट्रेनें देरी से आईं। सबसे लेटलतीफ विक्रमशिला एक्सप्रेस रही। यह ट्रेन छह घंटे 20 मिनट देर से आई। वहीं, लोकनायक जयप्रकाश नारायण पटना हवाई अड्डा पर गुरुवार को 24 विमानों की देरी से आवाजाही हुई। सुबह में विमानों के देरी से आने का क्रम शुरू हुआ। हालांकि पटना एयरपोर्ट पर दृश्यता बेहतर थी लेकिन अन्य शहरों से आने वाले विमान वहां से उड़ान भरने में विलंबित हुए। इस वजह से पटना आकर उड़ान भरने में इन विमानों की देरी हुई। पटना एयरपोर्ट पर पहला विमान दिन दस बजे के आसपास उतरा। विमानों की लेटलतीफी से दिन दस बजे से दोपहर 12 बजे तक कुछ देर के लिए टर्मिनल भवन में भीड़ भाड़ हुई, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई। ट्रेनों की लेटलतीफी की बात करें तो नई दिल्ली से खुलने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस गुरुवार को भी विलंब रही। यह ट्रेन साढ़े चार घंटे की देरी से पटना पहुंची। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही यह ट्रेन लगभग चार घंटे की देरी से चली थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें