Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather Cold day alert today and tomorrow in entire Bihar know latest weather update

Bihar Weather: पूरे बिहार में आज और कल कोल्ड डे का अलर्ट, मौसम का लेटेस्ट अपडेट जानें

  • पटना सहित पूरा बिहार शनिवार और रविवार को शीत दिवस की चपेट में रहेगा। इससे लोगों को विशेष कर सुबह और शाम में भीषण ठंड का सामना करना होगा। मौसम विभाग ने शनिवार-रविवार को 26 जिलों में शीत दिवस को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटना, हिप्रSat, 18 Jan 2025 07:41 AM
share Share
Follow Us on

पटना सहित पूरा बिहार शनिवार और रविवार को शीत दिवस की चपेट में रहेगा। इससे लोगों को विशेष कर सुबह और शाम में भीषण ठंड का सामना करना होगा। मौसम विभाग ने शनिवार-रविवार को पटना सहित राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-मध्य भाग के 26 जिलों में शीत दिवस को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही तीन दिनों के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी। शुक्रवार को प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 8.6 डिग्री के साथ डेहरी और सबसे गर्म शहर 23.6 डिग्री के साथ जीरादेई रहा। इधर पटना में तीन दिन बाद शुक्रवार को धूप के दर्शन हुए। अधिकतम तापमान में 2.6 बढ़ोतरी हुई।

इन जिलों में शीत दिवस रहने की चेतावनी जारी

मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, पश्चिमी चंपारण, सीवान, छपरा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर में शीत दिवस रहने के आसार हैं। लोगों को सलाह दी गई है कि बगैर काम के घरों से बाहर नहीं निकले। जरूरत पड़ने पर पूरे कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें अन्यथा सर्दी की मार झेलना पड़ सकती है।

बादल छंटते अधिकतम पारा 5 डिग्री चढ़ा

पटना सहित कई जिलों में शुक्रवार को बादल छंटते ही धूप निकली। अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई। वहीं पटना सहित 28 शहरों के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई।

विक्रमशिला, ब्रह्मपुत्रा मेल सहित कई ट्रेनें रही विलंब

ठंड का असर ट्रेनों के परिचालन भी पड़ रहा है। घने कोहरे ने गाड़ियों की रफ्तार को थाम दिया है। विक्रमशिला, ब्रह्मपुत्रा मेल, श्रमजीवी सहित अन्य ट्रेनें विलंब से चलीं। विक्रमशिला 45 मिनट, गया पैसेंजर 35 मिनट, टाटा-बक्सर 30 मिनट, मोकामा-पटना 30 मिनट, कोटा-पटना 2 घंटा, फरक्का 1 घंटा, श्रमजीवी 30 मिनट, ब्रह्मपुत्रा मेल 2 घंटा, राजगीर इंटरसिटी 40 मिनट की देरी से पटना जंक्शन पहुंची।

अगला लेखऐप पर पढ़ें