Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar schools will get rank of one star and five star nitish government announced

बिहार में अब सरकारी स्कूलों को फाइव स्टार रैंकिंग, साल में दो बार एक से पांच सितारा दर्जा मिलेगा

स्कूलों को वन स्टार से लेकर फाइव स्टार तक की रैंकिंग होगी। इसका मतलब यह हुआ है कि रैंक मिलने के बाद अब बिहार में वन स्टार से लेकर फाइव स्टार स्कूल होंगे।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 18 Sep 2024 09:24 AM
share Share

बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूलों की रैंकिंग के लिए मानक तय कर दिए हैं। अब बिहार के स्कूलों की साल में दो बार रैंकिंग की जाएगी। यह रैंकिंग नवंबर और मार्च के महीने में होगी। सरकार ने प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक विद्यालयों के लिए अलग-अलग मानक तय किए हैं। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को बुधवार को पत्र जारी किया है। 

रैंकिंग के लिए मानक तय

स्कूलों को वन स्टार से लेकर फाइव स्टार तक की रैंकिंग होगी। इसका मतलब यह हुआ है कि रैंक मिलने के बाद अब बिहार में वन स्टार से लेकर फाइव स्टार स्कूल होंगे। स्कूलों की रैंकिंग के लिए जो मानक तय किए गए हैं उनमें कई बातों का जिक्र होगा। मसलन - विद्यार्थियों की परीक्षा के औसत प्राप्तांक, स्कूल में संचालित होने वाली गतिविधियां, स्कूल की पढ़ाई, स्वच्छता, शिकायत निवारण, साफ-सफाई, संसाधन के उपयोग आदि रैंकिंग के मानक होंगे। इसके कुल 100 अंक होंगे।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस. सिद्धार्थ ने जो फरमान जारी किया है उसमें कहा गया है कि राज्य के सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए साल में दो बार विद्यालयों की रैंकिंग कराने का फैसाल किया गया है।

रैंकिंग की रूपरेखा समझिए

शिक्षा विभाग की तरफ से बताया गया है कि स्कूलों की परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्तांक के लिए 20 नंबर दिए जाएंगे। मासिक जांच परीक्षा में औसत अंक पर 10 नंबर दिए जाएंगे। पिछले तीन महीनों में छात्रों की औसत उपस्थिति पर 10 अंक मिलेंगे। छात्रों के होमवर्क की नियमित जांच पर 5 अंक मिलेंगे। स्कूल का समय खत्म होने के बाद सहायक कक्षाएं चलाने पर 3 अंक मिलेंगे। 

नियमित तौर से शिक्षकों और अभिभावकों की बैठक होने पर 2 अंक, अच्छी से तैयार होकर और छात्रों के यूनिफॉर्म पहन कर आने पर 5 अंक, क्लास की सफाई पर 2.5 अंक, रसोईघर, स्कूल परिसर और शौचालय की सफाई पर भी क्रमश: 2.5 अंक मिलेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य जांच, संगीत-नृत्य या चित्रकला का आयोजन, योग, पुस्तकालय का उपयोग इत्यादि पर भी अंक दिए जाएंगे।

कितने अंक पर मिलेगा फाइव स्टार का दर्ज

कुल 100 अंकों में 85 अंक आने पर स्कूल को फाइव स्टार का दर्ज दिया जाएगा। 75-84 आने पर फोर स्टार, 50-74 आने पर थ्री स्टार, 25-49 आने पर डबल स्टार और 0-24 अंक आने पर वन स्टार मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें