सिपाही बहाली के लिए आई परीक्षा की घड़ी, प्रश्न पत्र लीक के बाद इस बार कड़ी निगरानी; ईमेल और फोन नंबर भी जारी
Bihar Police Constable Exam 2024 : चयन आयोग के अलावा आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम भी निरंतर निगरानी बनाए हुए है। ईओयू की साइबर टीम भी सभी सोशल साइट पर निरंतर नजर बनाए हुए है। किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
Bihar Police Constable Exam 2024 : राज्य में सिपाही के 21 हजार से अधिक पदों के लिए लिखित परीक्षा सात अगस्त से शुरू होने जा रही है। यह परीक्षा छह चरणों में होगी, अंतिम चरण की परीक्षा 28 अगस्त को होगी। इसके लिए राज्य के सभी जिला मुख्यालय में 545 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रत्येक चरण में ढाई से तीन लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
पिछली बार आयोजित की गई इसी लिखित परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक हो गया था। इसके मद्देनजर सुरक्षा के सभी मानकों पर खासतौर से नजर रखी जा रही है। चयन आयोग के अलावा आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम भी निरंतर निगरानी बनाए हुए है। ईओयू की साइबर टीम भी सभी सोशल साइट पर निरंतर नजर बनाए हुए है। किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई
ईओयू के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रश्न-पत्र लीक या परीक्षा से जुड़ी किसी तरह की अफवाह या परीक्षा में पास कराने के नाम पर पैसे की उगाही करने से संबंधित मामलों की शिकायत जारी नंबर पर कर सकते हैं। इसके लिए सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनीटरिंग यूनिट का मोबाइल एवं व्हाट्स एप नंबर जारी किया गया है, जो 8544428404 है। इस तरह की जानकारी ई-मेल पर भी दी जा सकती है, जिसका पता spcyber- bihar@ gov. in ¹FF cybercell- bih@ nic. in WX`Ü