Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Pacs Election 2024 will held from26 november

Bihar PACS Elections: बिहार में पैक्स चुनाव की अधिसूचना जारी, आपके इलाके में कब मतदान?

Bihar Pacs Election 2024: मतदान का समय सुबह 7 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक होगा। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतगणना मतदान के दिन या अगले दिन होगी। सीवान-सारण समेत 17 जिलों में पांच चरणों में मतदान होंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाMon, 21 Oct 2024 05:51 AM
share Share
Follow Us on

Bihar Pacs Election 2024: बिहार में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव के लिए बिगुल बज गया है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने रविवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। पहले चरण का मतदान 26 नवंबर और अंतिम चरण का मतदान 3 दिसंबर को होगा। प्राधिकार ने 6422 पैक्सों के लिए चुनाव कार्यक्रम रविवार को जारी किया है।

मतदान का समय सुबह 7 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक होगा। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतगणना मतदान के दिन या अगले दिन होगी। सीवान-सारण समेत 17 जिलों में पांच चरणों में मतदान होंगे। 11 जिले में चार, पांच जिले में तीन और शेष पांच जिले में दो चरण में वोट डाले जाएंगे। प्रथम चरण में 1608, दूसरे में 740, तीसरे में 1659, चौथे में 1137, पांचवें में 1278 पैक्सों में चुनाव कराए जाएंगे।

26 नवंबर को पहले चरण, 27 को दूसरे, 29 को तीसरे, 1 दिसंबर को चौथे और 3 दिसंबर को पांचवें चरण का मतदान होगा। पहले चरण के लिए नामांकन 11 से 13 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 13 से 16 नवंबर, तीसरे चरण के लिए 16 से 18 नवंबर, चौथे के लिए 17 से 18 नवंबर और पांचवें के लिए 19 से 21 नवंबर के बीच नामांकन होंगे। पैक्सों के लिए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। इस पर 22 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति की जाएगी। 25 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।

पटना जिले में तीन चरणों में पैक्स चुनाव होगा। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिले में पहले, तीसरे और पांचवे चरण में चुनाव की तिथि घोषित की गई है। पटना में 26 नवंबर को आठ प्रखंडों में पैक्स का चुनाव होगा। तीसरे चरण में 29 नवंबर को 6 प्रखंडों में और पांचवें चरण में 3 दिसंबर को 8 प्रखंडों में चुनाव कराया जाएगा। जिले में कुल 331 पैक्स समितियां हैं जिसका चुनाव होना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें