Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar News State Bank manager going to marriage ceremony crushed by truck Wife and daughter injured in Muzaffarpur

Bihar News: फलदान में जा रहे स्टेट बैंक मैनेजर को ट्रक ने कुचला, मौत; पत्नी और बेटी जख्मी

  • हादसे के बाद ट्रक लेकर ड्राइवर भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। रामपुर हरि थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी, वैसे पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से ट्रक का पता लगा रही है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
Bihar News: फलदान में जा रहे स्टेट बैंक मैनेजर को ट्रक ने कुचला, मौत; पत्नी और बेटी जख्मी

Bihar Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में एक बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत हो गई वहीं उनकी बेटी और पत्नी जख्मी हो गए। रामपुरहरि थाना क्षेत्र के मकसूदपुर के समीप रविवार की है। बुलेट से जा रहे एसबीआई के शाखा प्रबंधक सुशांत शेखर सिंह (50) को बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया। एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे में पत्नी मीनाक्षी देवी और पुत्री भव्या कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाखा प्रबंधक सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाने के देउवा के रहने वाले थे और अपने एक रिश्तेदार के फलदान समारोह में शामिल होने के लिए परिवार के साथ वहीं जा रहे थे।

हादसे के बाद ट्रक लेकर ड्राइवर भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। रामपुर हरि थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी, वैसे पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से ट्रक का पता लगा रही है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसकेएमसीएच में बड़ी संख्या में उनको जानने वाले जुट गए। परिवार में इस घटना से हाहाकार मच गया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में भूमि विवाद सलटाने गई पुलिस टीम पर हमला, एसपी पहुंचे तब संभली स्थिति

परिजनों ने मेडिकल ओपी पुलिस को बताया कि रिश्तेदारी में फलदान समारोह था, जिसको लेकर सुशांत शेखर सिंह पत्नी और बेटी के साथ मिठनपुरा स्थित आवास से गांव जा रहे थे। इसी दौरान मकसूदपुर के समीप हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें:बिहार के सासाराम में रिटायर्ड होमगार्ड जवान की हत्या, लाठी से पीटकर मार डाला

बताया गया है कि सुशांत शेखर सीतामढ़ी जिले के सुरसंड में एसबीआई में कार्यरत थे। तीन माह पहले उनका जलालपुर ट्रांसफर हुआ था, फिलहाल सिमुलतला में वे पोस्टेड थे। मिठनपुरा में अपना मकान बनवाकर रह रहे थे। वे एयरफोर्स से सेवानिवृत्त होकर बैंक में नौकरी कर रहे थे। एसकेएमसीएच पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। रामपुर हरि थाना पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही ट्रक को पकड़ लिया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें