भाजपा चला रही CMO, पूरा कंट्रोल अमित शाह का; एनडीए एकजुट हुआ तो नीतीश पर बरसे तेजस्वी
बिहार में नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की एकजुटता होते ही तेजस्वी यादव के एक बयान से सियासत का पारा चढ़ गया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा CMO (मुख्यमंत्री कार्यालय) चला रही है। इनके चार नेता हैं, जिसमें दो दिल्ली चले गए हैं, दो पटना में हैं, जो पूरी तरह से बीजेपी के संपर्क में हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए की एकजुटता और नीतीश के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के बीजेपी के ऐलान के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री को भाजपा पूरी तरह से चला रही है। भारतीय जनता पार्टी बिहार का CMO (मुख्यमंत्री कार्यालय) चला रही है। उन्होंने कहा कि इनके जो चार नेता हैं, दो दिल्ली चले गए हैं दो पटना में हैं। यह पूरी तरह से बीजेपी के संपर्क में हैं, और पूरी तरीके से बिहार को अमित शाह कंट्रोल कर रहे हैं।
दअसल सोमवार को ही बीजेप कोर ग्रुप की बैठक में इस बात की पूरी तरह सहमति बनी कि एनडीए नीतीश कुमार कुमार के नेतृत्व में आगाम बिहार चुनाव लड़ेगा। जिसका ऐलान खुद बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने किया, और कहा कि नीतीश के चेहरे पर एनडीए चुनाव लड़ेगा। वहीं जीतन मांझी की हम ने भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर सहमति जताई है।
तेजस्वी का ये बयान बिहार में सियासत की गर्मी बढ़ाने वाला है। हालांकि तेजस्वी ने उन चार नेताओं के नाम नहीं बताए, और कहा कि मुख्यमंत्री को भाजपा चला रही है। अमित शाह का बिहार पर पूरा कंट्रोल है। इससे पहले तेजस्वी ने बाबा साहेब आंबेडकर पर गृहमंत्री शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए, और इस्तीफा दे देना चाहिए। तेजस्वी ने आज राजद प्रदेश कार्यालय में पार्टी सदस्यता अभियान समीक्षा बैठक बुलाई। जिसमें बिहार चुनाव को लेकर रणनीति और पार्टी के सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर चर्चा की गई।