Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे आज से शुरू, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत; तैयार रखें कागजात
बिहार में जमीन सर्वे की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होने जा रही है। आप अपनी जमीन से जुड़े सभी तरह के कागजात तैयार कर लें।
Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण यानी जमीन सर्वे की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो जाएगी। इसके तहत राज्य के विभिन्न गांवों-कस्बों में हर घर, दुकान, प्लॉट और खेत समेत अन्य भूमि के बारे में सरकार द्वारा जानकारी इकट्ठा की जाएगी। जमीन सर्वे के लिए कई दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इसमें जमीन से जुड़े कागजात के अलावा, पहचान पत्र और शपथ पत्र भी शामिल हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से जमीन सर्वे की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। ऑफलाइन आवेदन के लिए गांवों में शिविर लगाए जाएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक भूमि सर्वे के जरिए राज्य सरकार का लक्ष्य जमीन के रिकॉर्ड को और अधिक पारदर्शी बनाना है। इससे जमीन से जुड़े विवादों में कमी आएगी और उनका आसानी से निपटारा किया जा सकेगा। इससे यह तय हो जाएगा कि भूमि का असली मालिकाना हक किसके पास है। साथ ही किस भूमि पर कौन-सी इमारत या ढांचा बना हुआ है। किस भूमि का घरेलू, व्यावसायिक और कृषि के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
जमीन सर्वे के लिए तैयार कर लें ये कागजात
भूमि सर्वे के दौरान कई तरह के दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में आप सभी कागजात तैयार कर लें, उसके बाद ही सर्वे के लिए आवेदन करें।
- जमीन से जुड़ी जमाबंदी की रसीद
- जमीन की रजिस्ट्री
- अगर पुश्तैनी संपत्ति है और जिसके नाम जमीन है वो अब दुनिया में नहीं हैं तो उनका मृत्यु प्रमाण पत्र
- जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े सभी दस्तावेज
- खातियान की नकल
- जमीन का नक्शा
- अगर आपकी भूमि पर कोर्ट ने पूर्व में कोई आदेश जारी किया है तो उसकी कॉपी
- आवेदनकर्ता का वोटर आईडी और आधार कार्ड की कॉपी
- स्व-घोषणा शपथ पत्र
आवेदन कैसे करें?
जमीन सर्वे के लिए आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होने जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हजारों कर्मियों की नियुक्ति की गई है। विभिन्न जिलों में मौजूद सभी राजस्व गांवों में भूमि सर्वेक्षण के लिए कैंप लगाए जाएंगे। आप वहां जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, अगर आप घर से बाहर हैं या अन्य किसी कारण से ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट biharbhumi.bihar.gov.in पर जाएं। या फिर अपने मोबाइल पर Bihar Survey Trader ऐप डाउनलोड करें।