Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar land survey land owners allegation revenue clerk not helping in doccument collection and correction

Bihar Land Survey: रसीद में गड़बड़ी, खतियान के पन्ने कटे-फटे; भू-धारियों का आरोप- परेशान कर रहे कर्मचारी

आवेदन भरने के लिए साइबर कैफे से लेकर अंचल कार्यालय और सर्वे दफ्तर तक किसानों की काफी भीड़ लग रही है। किसानों का कहना है कि जब तक भूमि के कागजात की गलतियों की सुधार नहीं हो जाती है, तब तक सर्वे अधिकारियों के पास त्रुटिपूर्ण भूमि का कागजात जमा करने से किसानों को सर्वे का लाभ नहीं मिल सकेगा।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 11:41 AM
share Share

बिहार के अंचलों में भूसर्वेक्षण का काम शुरू हो चुका है। आवेदन जमा लिए जा रहे हैं। ऐसे में जमीन मालिक अपना रसीद निकालने में लगे हैं। लेकिन, रसीद में गड़बड़ियों की भरमार हैं। उसे ठीक कराने में रैयतों के पसीना छूट रहा है। सुधार के लिए कई ने परिमार्जन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन भी दिया है। बावजूद, समय पर गड़बड़ियों को ठीक नहीं किया जा रहा है। 40 फीसदी से अधिक रसीदों में अब भी रकबा, खाता और खसरा गलत दर्ज हैं। भू-सर्वेक्षण का काम शुरू होते ही इन गड़बड़ियों को ठीक कराने के लिए भूस्वामी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं।

बिहारशरीफ के करायपरसुराय के अमक गोप ने आवेदन भरने के लिए सोमवार को साइबर कैफे से अपनी भूमि के ऑनलाइन दस्तावेज व रसीद की प्रतियां निकालीं। इसमें रकबा, खाता व प्लॉट नंबर सभी गलत दर्ज थे। जब वे इसके कारणों का पता करने कार्यालय पहुंचे। तब वहां से जानकारी मिली कि राजस्व कर्मचारी के पास जमीन से संबंधित जो दस्तावेज उपलब्ध हैं, वह कटे फटे अवस्था में हैं। इसी अवस्था में दस्तावेज को ऑनलाइन कर दिया गया है। इसकी प्रति निकालने पर कुछ स्पष्ट पता नहीं चल रहा है।

सबसे ज्यादा परेशानी उन किसानों को हो रही है, जिनकी जमीन उनके पूर्वजों के नाम से है। इस तरह के परिवार के कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें अपनी जमीन का खाता, प्लॉट व रकबा के बारे में मौखिक जानकारी नहीं है। अब वे आसपास के लोगों से इसकी जानकारी लेकर उसका दस्तावेज निकालने में लगे हैं। वैसे दस्तावेज में भी काफी गलतियां हैं। उसे सुधारने में उनके पसीने छुट रहे हैं। इस तरह के रैयतों व किसानों का कहना है कि जब तक दस्तावेज में सुधार नहीं होगा, तब तक सर्वे का पूरा काम कराने में दिक्कत होगी।

काफी किसानों ने सुधार के लिए परिमार्जन और दाखिल खारिज के लिए दो सप्ताह पहले ही आवेदन दिया है। लेकिन, अब तक उसे सही नहीं किया गया है। करायपरसुराय के किसान रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि वे कुछ माह पहले ही अपनी सारी भूमि की ऑफलाइन रसीद कटा चुके हैं। सभी मालगुजारी जमा है। लेकिन, जब ऑनलाइन खाता के मालगुजारी की अद्यतन रसीद कटाई, तो एक खाता में 16 वर्ष तो दूसरे खाता में छह वर्ष की मालगुजारी वहां नहीं दिख रही है।

किसानों ने बताया कि किसी का प्लॉट नंबर नहीं दिख रहा है। किसी की जमीन का रकबा अधिक तो किसी का कम चढ़ा दी गयी है। ऑनलाइन कागजात निकालने पर उसमें काफी गड़बड़ियां मिल रही है। इन गलतियों को ठीक कराने में किसानों के पसीने छुट रहे हैं।

आवेदन भरने के लिए साइबर कैफे से लेकर अंचल कार्यालय और सर्वे दफ्तर तक किसानों की काफी भीड़ लग रही है। किसानों का कहना है कि जब तक भूमि के कागजात की गलतियों की सुधार नहीं हो जाती है, तब तक सर्वे अधिकारियों के पास त्रुटिपूर्ण भूमि का कागजात जमा करने से किसानों को सर्वे का लाभ नहीं मिल सकेगा।

जिन किसानों के ऑनलाइन दस्तावेज में त्रुटियां हैं, उनमें सुधार के लिए परिमार्जन प्लस का काम चल रहा है। इसके माध्यम से रकबा, खाता, प्लॉट आदि का सुधार किया जा रहा है। किसानों को कोई दिक्कत नहीं होगी। आवेदनों का तेजी से निपटारा किया जा रहा है। गलती सुधार के लिए आवेदक परिमार्जन प्लस पोर्टल पर तुरंत ऑनलाइन आवेदन करें। - मणिकांत कुमार, सीओ, करायपरसुराय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें