Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Hooch Tragedy man drink poisonous liquor and give it to brothers police pick dead body from funeral pyre

Bihar Hooch Tragedy: पहले खुद पी, फिर भाइयों को पिलाई शराब; चिता से शव उठा ले गई पुलिस

Bihar Hooch Tragedy: सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के ब्राहिमपुर चकपान गांव के रहने वाले इस्लामुद्दीन अंसारी सीवान जिले के भगवानपुर बाजार से मिलावटी शराब लेकर दो दिनों पहले घर पर आए थे। स्वयं शराब पीने के बाद अपने दोनों चचेरे भाइयों को भी उन्होंने मिलावटी शराब पिला दी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमThu, 17 Oct 2024 09:44 AM
share Share

Bihar Hooch Tragedy: बिहार में शराब कांड की गूंज है। दो जिलों में 15 लोगों की मौत के बाद कई अब कई बातें सामने आ रही हैं। सारण जिले में एक शख्स ने खुद इस शराब पीने के बाद इसे अपने चचेरे भाइयों को भी पिला दिया। वहीं सीवान में एक मौत के बाद चोरी-छिपे शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तो पुलिस चिता से डेड बॉडी उठा लाई। बताया जा रहा है कि सीवान जिले में सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में संदेहास्पद स्थिति में इलाज के लिए बुधवार की सुबह एक के बाद एक कुल 25 मरीजों को भर्ती कराया गया। इनमें से कई की स्थिति गंभीर, आंखों में दिखाई नहीं देखने की समस्या थी।

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के ब्राहिमपुर चकपान गांव के रहने वाले इस्लामुद्दीन अंसारी सीवान जिले के भगवानपुर बाजार से मिलावटी शराब लेकर दो दिनों पहले घर पर आए थे। स्वयं शराब पीने के बाद अपने दोनों चचेरे भाइयों को भी उन्होंने मिलावटी शराब पिला दी। हालांकि इस घटना में संदिग्ध स्थिति में इस्लामुद्दीन की मौत हो गई है जबकि दोनों चचेरे भाई शमशाद अंसारी व मुमताज अंसारी की आंख की रोशनी धुंधली होने पर छपरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी में दोनों को भर्ती कराया गया है।

दोनों का इलाज यहां चल रहा है। इस मामले को लेकर एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर हेड क्वार्टर एडिशनल एसपी डॉ राकेश कुमार छपरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी में पहुंचे व दोनों बीमार चचेरे भाइयों से घटना की पूरी जानकारी ली। अचानक जब तबीयत खराब हुई तो शराब पिलाने वाले की मौत हो गई जबकि दोनों पीने वाले की आंख की रोशनी धीरे-धीरे कम होने लगी तो परिजन तत्काल सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। उधर घटना को लेकर एडिशनल एसपी ने मशरक थाने पहुंचकर स्थानीय थाने के साथ ब्राहिमपुर चकरपान गांव पहुंचे। वहां भी उन्होंने पूछताछ की।

इधर सीवान जिले में शराब पीने से खैरवां गांव के लगन मुसहर की मौत होने पर परिजन चोरी -छिपे उसका दाह संस्कार करने के लिए शव को लेकर शमशान पहुंचे थे। इसकी सूचना ग्रामीणों ने एसडीओ अनिल कुमार और एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन को दी। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने श्मशान घाट पहुंच चिता पर रखे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शराब बिकने की सूचना देने के बाद भी स्थानीय पुलिस प्रशासन शराब बेंचने वालों को नहीं पकड़ता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें