Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar government will recruit 2000 Agriculture Coordinator minister mangal pandey announced

खुशखबरी! बिहार में 2000 कृषि समन्वयकों की होगी नियुक्ति, कृषि मंत्री का ऐलान

Agriculture Coordinator Recruitment : उन्होंने कहा कि कृषि विभाग में रिक्त सभी पदों पर बहाली प्रक्रिया प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जाएगी। इससे किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद मिलेगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 21 Aug 2024 06:42 AM
share Share

Agriculture Coordinator Recruitment : राज्य में कृषि समन्वयकों के रिक्त 2 हजार पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए जल्द ही विज्ञापन प्रकाशित होगा। कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को कृषि भवन में 51 नवनियुक्त कृषि समन्वयकों को नियुक्ति पत्र देते हुए यह घोषणा की। वर्तमान में कृषि समन्वयक के 4391 पद स्वीकृत हैं। इसमें अभी 2400 कृषि समन्वयक कार्यरत हैं।

कृषि मंत्री ने कहा कि बीपीएससी जल्द ही 866 प्रखंड कृषि पदाधिकारियों का रिजल्ट जारी करने वाला है। बीपीएससी से चयनित प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र एक माह के अंदर दे दी जाएगी। इसके साथ ही 155 नवचयनित सहायक निदेशक को भी नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग में रिक्त सभी पदों पर बहाली प्रक्रिया प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जाएगी। इससे किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद मिलेगी।

उत्पादन बढ़ाने में कृषि समन्वयक की भूमिका

राज्य के किसानों को खुशहाल बनाकर बिहार और देश को विकसित बनाना सरकार का लक्ष्य है। कृषि समन्वयक के माध्यम से ही किसानों तक समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज और उर्वरक पहुंचता है। फसल उत्पादन बढ़ाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि कृषि समन्वयकों की नियुक्ति होने से राज्य में कृषि विभाग की योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रचार-प्रसार करने में सहायता मिलेगी।

कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है किसानों को योजनाओं का लाभ दिलाना। कृषि समन्वयक कृषि विभाग और किसानों के बीच की कड़ी हैं। मौके पर कृषि निदेशक मुकेश कुमार लाल, उद्यान निदेशक अभिषेक कुमार, अपर सचिव शैलेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव मदन कुमार, मनोज कुमार, अपर निदेशक (शष्य) धनंजयपति त्रिपाठी, उप निदेशक (प्रशासन) मुकेश कुमार अग्रवाल, कृषि मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह सहित विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें