Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar government make plan to stop rigging in jamabandi of land cross mark from red ink and action on officers

Bihar Land Survey: लाल कलम से क्रॉस और अधिकारियों पर कार्रवाई, जमीन की जमाबंदी में खेला करने वालों पर कार्रवाई का प्लान

Bihar Land Survey: देखा जाएगा कि कोई पन्ना जोड़ा या फाड़ा तो नहीं गया है। अगर रजिस्टर में बीच का कोई पन्ना खाली या अधूरा पड़ा है तो उसे लाल कलम से क्रास कर दिया जाएगा ताकि खाली स्थान में कोई कर्मी गलत तरीके से किसी की जमीन से संबंधित जानकारी भर न सके।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 9 Oct 2024 05:46 AM
share Share

Bihar Land Survey: बिहार के सभी 534 अंचल कार्यालयों में दाखिल-खारिज से जुड़ी सभी तरह की गड़बड़ी दूर करने के लिए खास अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत अंचल स्तरीय कार्यालयों में मौजूद दाखिल-खारिज से जुड़े सभी रजिस्टर की सघन जांच की जाएगी। देखा जाएगा कि कोई पन्ना जोड़ा या फाड़ा तो नहीं गया है। अगर रजिस्टर में बीच का कोई पन्ना खाली या अधूरा पड़ा है तो उसे लाल कलम से क्रास कर दिया जाएगा ताकि खाली स्थान में कोई कर्मी गलत तरीके से किसी की जमीन से संबंधित जानकारी भर न सके और न ही इनमें गलत इरादे से किसी तरह की जमीन की जानकारी को अंकित कर सके। 15 अक्टूबर के बाद से इस अभियान के शुरू होने की संभावना है।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के स्तर पर इस अभियान के लिए संबंधित पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने से संबंधित दिशा-निर्देश को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रजिस्टर की जांच करने और इसे क्रास करने के लिए एक टीम का गठन किया जाएगा। इसकी निगरानी जिलास्तरीय पदाधिकारी की टीम गठित कर की जाएगी। राज्य स्तर पर निगरानी करने के लिए राजस्व विभाग एक टीम गठित करेगा। इस दौरान अगर किसी अंचल की जमाबंदी रजिस्टर में अधिक गड़बड़ी या छेड़छाड़ पायी गयी तो संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

राज्य में जमीन से जुड़े मामले में सबसे ज्यादा शिकायतें दाखिल-खारिज से संबंधित ही आती हैं। अंचल स्तरीय कार्यालयों में इसमें धांधली या गड़बड़ी करने की शिकायतें ही सर्वाधिक आती हैं। अभी चल रहे जमीन सर्वे में लोग बड़ी संख्या में अपनी जमीन के दस्तावेज को निकलवाने के लिए अंचल कार्यालय पहुंच रहे हैं। ऐसे में जमाबंदी रजिस्टर में भी छेड़छाड़ की घटनाएं काफी होने की शिकायतें विभाग को मिलने लगी हैं। ऐसे में आम लोगों को सहूलियत देने के लिए विभाग इस तरह के अभियान को शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें