बिहार को मिले पांच नए IPS, बतौर ट्रेनी इन जिलों में होगी तैनाती; ADG ने दी पूरी जानकारी
एडीजी जेएस गंगवार ने बताया कि सभी आईपीएस ने बिहार में योगदान दे दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग लेने के बाद ये अफसर जिलों में प्रशिक्षण लेने जाएंगे। डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग के बाद इनका मुल्यांकन किया जाएगा। उसके बाद ये पुलिस एकडमी हैदराबाद जाएंगे।
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस गंगवार ने यह जानकारी दी। राजगीर स्थित बिहार पुलिस एकेडमी में इनका प्रशिक्षण चल रहा है। उसके बाद इन्हें विभिन्न जिलों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। इन ऑफिसर्स का जिला भी अलॉट कर दिया गया है। एडीजी मुख्यालय ने इसके बारे में पूरी जानकारी दी है।
पत्रकारों से बात करते हुए एडीजी जेएस गंगवार ने बताया कि सभी आईपीएस ने बिहार में योगदान दे दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस एकेडमी में ट्रेनिंग लेने के बाद ये अफसर जिलों में प्रशिक्षण लेने जाएंगे। डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग के बाद इनका मुल्यांकन किया जाएगा। उसके बाद ये पुलिस एकडमी हैदराबाद जाएंगे। वहां से वापस आने के बाद इनकी रेगुलर पोस्टिंग विभिन्न जिलों में की जाएगी।
जे एस गंगवार ने पांचों अधिकारियों का पूरा परिचय भी बताया। उन्होंने कहा कि पांच आईपीएस में चार महिलाएं हैं। एक अधिकारी मि शैलजा हैं जो बिहार की हैं। आईपीएस शैलजा को वैशाली जिला ट्रेनी के तौर पर अलॉट किया गया है। इन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज दिल्ली से इतिहास में ऑनर्स तक की पढाई की है। दूसरे नंबर पर संकेत कुमार हैं भी बिहार के निवासी हैं। इन्हें ट्रेनिंग के लिए सारण जिला भेजा जाएगा। इन्होंने एनआईटी पटना से बी टेक मैकेनिकल की पढ़ाई की है। तीसरे नंबर पर हैं सुश्री गरिमा हैं जो हरियाणा से आती हैं। इन्हें ट्रेनिंग के लिए मुजफ्फरपुर भेजा जाएगा। गरिमा ने एमएससी तक की पढाई की है। इन्होंने बीआईटीएस पिलानी से बी फार्मा ऑनर्स किया है। गरिमा हरियाणा की रहने वाली हैं। चौथे नंबर पर साक्षी हैं जो बिहार की मूल निवासी हैं। इन्हें बेगूसराय ट्रेनिंग पर भेजा जाएगा। साक्षी ने एकेटीयू लखनऊ से बी टेक की पढ़ाई की है। पांचवें नंबर पर सुश्री कोमल मीणा हैं जो दिल्ली की रहने वाली हैं। इन्हें दरभंगा भेजा जा रहा है। कोमल मीणा ने किरोड़ी मल कॉलेज दिल्ली से बीएससी जुलॉजी की पढ़ाई की है।
एडीजी गंगवार ने कहा कि इन पुलिस ऑफिसर के मिलने से राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक रहने में मदद मिलेगी। ट्रेनिंग करने के बाद ये बिहार की जनता को अपनी सेवा देंगे।