Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Floods schools closed in many areas of Patna and Khagaria

बिहार में बाढ़ से हालात खराब, पटना और खगड़िया के कई इलाकों में स्कूल बंद

बिहार में नदियों में उफान के बाद कई जिलों में बाढ़ से हालात बदतर बने हुए हैं। पटना जिले में 76 स्कूल 26 सितंबर तक बंद रहेंगे। खगड़िया जिले में भी 81 स्कूलों को 28 सितंबर तक बंद कर दिया गया है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटना/खगड़ियाTue, 24 Sep 2024 12:08 PM
share Share

बिहार में गंगा समेत अन्य नदियों में उफान के बाद आई बाढ़ से पटना और अन्य जिलों में स्थिति खराब है। इससे बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ा है। पटना और खगड़िया जिले में बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पटना के डीएम चंद्रशेखर ने जिले के 8 प्रखंडों के 76 स्कूलों को गुरुवार (26 सितंबर) तक बंद रखने का आदेश जारी किया। वहीं, खगड़िया में जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के 81 स्कूलों को आगामी शनिवार (28 सितंबर) तक बंद करने का फैसला लिया है।

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सोमवार को निर्देश दिया कि वे बाढ़ प्रभावित इलाकों के स्कूलों पर नजर रखें। बच्चों के साथ ही शिक्षकों को भी स्कूल न जाने की हिदायत दी गई है। क्योंकि जलजमाव होने से हादसा होने का खतरा है।

पटना के जिन इलाकों में स्कूल बंद किए गए हैं, उनमें अथमलगोला की रामनगर दियारा पंचायत, बाढ़ प्रखंड के इब्राह्मिपुर, बख्तियारपुर के चिरैया रूपसर, हरदासपुर दियारा, काला दियारा, रूपस महाजी, दानापुर प्रखंड के अकिलपुर, गंगहारा, हेतनपुर, माधवपुर, कासिमचक, मानस, पानापुर, पतलापुर, हैवसपुर, फतुहा प्रखंड के मोमिंदपुर, मनेर प्रखंड के गंगहारा, पतलापुर, मोकामा प्रखंड के शिवनगर और पटना सदर प्रखंड के नकटा टोला दियारा शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:गंगा किनारे आफत! 12 जिलों के 13 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित; ट्रेनों पर भी असर

डीएम ने इन स्कूलों को पूर्व में 21 सितंबर तक बंद करने का आदेश दिया था। मगर गंगा नदी के खतरे के निशान से ऊपर बनने रहे और वर्तमान हालात को देखते हुए इसकी अवधि 26 सितंबर तक बढ़ा दी गई।

खगड़िया के 81 स्कूल पूरे हफ्ते बंद रहेंगे

वहीं, खगड़िया जिले में गंगा और गंडक नदी की बाढ़ से प्रभावित इलाकों के 86 स्कूल इस पूरे सप्ताह बंद रहेंगे। पूर्व में जिले के 56 स्कूलों को 26 सितंबर के लिए बंद किया गया था। अब फिर से बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर बाढ़ से घिरे 25 और स्कूलों में पढ़ाई बंद करने का आदेश निकाला गया। डीएम ने बाढ़ प्रभावित स्कूलों को बंद करने की अवधि बढ़ाकर 28 सितंबर कर दी है। नए आदेश में जिन 25 स्कूलों को बंद किया गया है उसमें खगड़िया ब्लॉक के 6, परबत्ता के 9, गोगरी का एक, चौथम के 7 और मानसी के दो स्कूल शामिल हैं। ब

अगला लेखऐप पर पढ़ें