गंगा किनारे वालों पर आफत! बिहार में 12 जिलों के 13 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ प्रभावित; ट्रेनों पर भी असर
Flood In Bihar: गंगा किनारे स्थित 12 जिलों बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार 65 प्रखंडों में 376 ग्राम पंचायतों के तहत 13 लाख 56 हजार आबादी बाढ़ प्रभावित है।
Flood In Bihar: बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गंगा नदी के किनारे स्थित जिलों के डीएम के साथ समीक्षा बैठक की। डीएम के साथ सिविल सर्जन, जिला कृषि पदाधिकारी और पशुपालन पदाधिकारी भी मौजूद रहे। गंगा किनारे स्थित 12 जिलों बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और कटिहार 65 प्रखंडों में 376 ग्राम पंचायतों के तहत 13 लाख 56 हजार आबादी बाढ़ प्रभावित है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा 463 सामुदायिक रसोई केंद्र संचालित हैं। इसमें रोजाना लगभग सवा दो लाख लोगों को भोजन कराया जा रहा है।
शिविर में तला हुआ भोजन परोसने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अतिरिक्त नौ राहत शिविरों में 3850 बाढ़ शरणार्थी हैं। अब तक लगभग एक लाख 59 हजार 300 पॉलीथीन शीट और लगभग 39 हजार ड्राई राशन पैकेट का वितरण किया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की सुविधा के लिए 1350 नाव चलाए जा रहे हैं। चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 17 बोट एंबुलेंस का भी परिचालन किया जा रहा है।जिस पर मोबाइल टीम है।
समीक्षा के दौरान अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि जिस क्षेत्र में पानी फैल रहा है, वहां एनडीआरएफ या एसडीआरएफ की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाएं। बच्चों, बुजुर्गो और गर्भवती महिलाओं को विशेष ध्यान रखने के लिए कहा है। पानी निकलने के बाद ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सहित सभी आवश्यक उपाय करने का निर्देश दिया। डेंगू की रोकथाम और बचाव के लिए सभी उपाय के लिए भी कहा गया है। गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से कमी हो रही है, लेकिन कुछ दिनों तक निगरानी का निर्देश दिया।
रेल परिचालन पर असर
इधर जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के सुल्तानगंज और रतनपुर स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-195 के ग्रिडर तक बाढ़ का पानी पहुंच जाने से सुल्तानगंज-जमालपुर के बीच ट्रेनों का परिचालन लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी बंद रहा। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इसकी जानकारी दी। 13 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया जबकि 18 ट्रेनों का परिचालन बदले हुए रास्ते से किया जा रहा है।
मालदा रेल मंडल मुख्यालय द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि बरियारपुर रतनपुर के बीच ब्रिज पर जलस्तर स्थिर है। कुछ जगहों पर जलस्तर में आंशिक कमी भी हुई है। पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन मंगलवार को भी जमालपुर भागलपुर के बीच ट्रेनों का परिचालन नहीं करेगा। पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि जमालपुर-भागलपुर खंड में रतनपुर-बरियारपुर के बीच जल स्तर बढ़ने के कारण ट्रेनों का दोनों साइट से परिचालन बंद रहेगा।