Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar farmers will get higher price for sugarcane than UP first time rates hiked

पहली बार बिहार के किसानों को यूपी से ज्यादा मिलेगा गन्ना का मूल्य, 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़े दाम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में गन्ना किसानों को राहत देते हुए गन्ना खरीद के मूल्य में 10 रुपये प्रति क्विंटल की अतिरिक्त बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। इससे गन्ना किसानों में खुशी की लहर है। इस बढ़ोतरी के बाद बिहार के किसानों को यूपी के किसानों के मुकाबले अब गन्ना के ज्यादा दाम मिलने लगेंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, नगर प्रतिनिधि, बगहाTue, 24 Dec 2024 02:31 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में पहली बार पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश (यूपी) से ज्यादा गन्ना का दाम मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम चंपारण जिले में प्रगति यात्रा के दौरान सोमवार को गन्ना के मूल्य में 10 रुपये की अतिरिक्त बढ़ोतरी का ऐलान किया था। गन्ना के मूल्य में राज्य सरकार ने 10 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद गन्ना किसान अब 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़े हुए दाम के साथ अपनी फसल बेच सकेंगे। खास बात यह है कि बिहार के किसानों को अब यूपी के किसानों से अधिक गन्ना का मूल्य मिलेगा। चालू पेराई सत्र के दौरान गन्ना मूल्य में हुई वृद्धि से किसानों में काफी हर्ष देखा जा रहा है।

यूपी में जहां उच्च कोटि के गन्ने का मूल्य 370 रुपये प्रति क्विंटल है, तो बिहार में इस कैटगरी के गन्ना संख्या का रेट 375 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। इस तरह बिहार के किसानों को यूपी के किसानों से 5 रुपये प्रति क्विंटल अधिक मिलने लगेगा। सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को पश्चिम चंपारण जिले से अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान बगहा-2 प्रखंड की संतपुर सोहरिया पंचायत अंतर्गत घोटवा टोले के दौरे में मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ने के मूल्य में हाल ही में 10 प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की गई थी। अब इसमें 10 रुपये की और वृद्धि की जाएगी।

ये भी पढ़ें:गन्ना किसानों को बड़ी राहत; CM नीतीश ने 20 रुपए/ क्विंटल बढ़ाए दाम

पूर्व में हुई बढ़ोतरी के बाद उच्च कोटि के गन्ना के प्रभेद का मूल्य 365 रुपये और सामान्य कोटि का 355 रुपये और निम्न कोटि का 335 रुपये प्रति क्विंटल हो गया था। अब इनमें 10-10 रुपये प्रति क्विंटल की और बढ़ोतरी होगी। आगामी दिनों में किसानों को उच्च कोटि के गन्ना प्रभेद पर 375 रुपये, सामान्य कोटि के गन्ना पर 365 रुपये और निम्न कोटि के गन्ने पर 345 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे। पड़ोसी राज्य यूपी में उच्च कोटि के गन्ने का मूल्य 370 रुपये, जबकि सामान्य कोटि के गन्ने का मूल्य 360 रुपये प्रति क्विंटल है।

बिहार सरकार के इस फैसले पर ईख काश्तकार संघ के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी है। ईख काश्तकार संघ के प्रदेश सचिव छोटे श्रीवास्तव का कहना है कि सरकार को गन्ना की लागत के अनुसार कम से कम 400 रुपया प्रति क्विंटल गन्ने का मूल्य करना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें