Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar assembly by elections Nominations begin today voting on four seats on 13 November

बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन आज से, चार सीटों पर 13 नवंबर को होगा मतदान

बिहार की तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। 25 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 18 Oct 2024 08:29 AM
share Share

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होने जा रही है। तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव की अधिसूचना निर्वाचन विभाग की ओर से जारी करने के बाद कैंडिडेट नॉमिनेशन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है। चारों सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव की वोटिंग होगी, जिसके बाद 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।

भोजपुर जिले की तरारी, कैमूर की रामगढ़ और गया की इमामगंज एवं बेलागंज विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर एनडीए में फॉर्मूला तय हो गया है। तरारी और रामगढ़ पर बीजेपी अपने प्रत्याशी उतारेगी, जबकि बेलागंज जेडीयू तो इमामगंज हम लड़ेगी। वहीं, महागठबंधन में तीन सीटों पर आरजेडी के लड़ने के आसार हैं, जबकि तरारी सीट पर सीपीआई माले अपना कैंडिडेट उतार सकती है। इसके अलावा प्रशांत किशोर की इसी महीने बनी जन सुराज पार्टी ने तरारी से रिटायर्ड आर्मी अफसर कृष्ण सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है। पीके की पार्टी शुक्रवार शाम में बेलागंज और इमामगंज में भी अपने उम्मीदवार घोषित कर देगी।

ये भी पढ़ें:दो पर बीजेपी, जेडीयू और HAM एक-एक लड़ेगी; उपचुनाव के लिए सीटों का बंटवारा

ये चारों सीटों लोकसभा चुनाव 2024 के बाद खाली हुई हैं। तरारी से सुदामा प्रसाद, रामगढ़ से सुधाकर सिंह, इमामगंज से जीतनराम मांझी और बेलागंज से सुरेंद्र प्रसाद यादव विधायक रहे थे। ये सभी लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंच गए। अब उनके इस्तीफे से खाली हुई सीटों पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं। इनमें से तीन सीटों पर महागठबंधन, जबकि एक पर एनडीए का कब्जा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें