Bihar AQI Today: हाजीपुर में एक्यूआई 300 पार, पटना समेत इन शहरों की हवा भी बिगड़ी
बिहार में सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण चिंता का विषय बना हुआ है। औद्योगिक शहर हाजीपुर की हवा लगातार खराब श्रेणी में है, यहां शनिवार को एक्यूआई 300 से ऊपर दर्ज किया गया। राजधानी पटना के साथ अन्य कुछ शहरों की हवा भी बिगड़ी हुई है।
Bihar AQI Today: बिहार में वायु प्रदूषण से का स्तर अब भी खराब है। शनिवार को हाजीपुर राज्य का सबसे प्रदूषित शहर बना रहा। यहां एक्यूआई 300 से ऊपर दर्ज किया गया। राजधानी पटना समेत अन्य कुछ शहरों की हवा भी बिगड़ी हुई है। यहां भी एक्यूआई 200 से ऊपर बना हुआ है। हालांकि, पिछले कुछ दिनों के मुकाबले बिहार की वायु गुणवत्ता में हल्का सुधार हुआ है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के ताजा आंकड़ों के अनुसार बिहार में शनिवार सुबह 9 बजे सर्वाधिक एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) हाजीपुर में सर्वाधिक 302 दर्ज किया गया। इसे खराब श्रेणी में माना जाता है। मुजफ्फरपुर की बुद्ध कॉलोनी में 260 एक्यूआई दर्ज हुआ है। वहीं, पटना के दानापुर में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक 243 है।
बता दें कि एक्यूआई 300 से ऊपर होने पर इसे खराब श्रेणी में माना जाता है। ऐसे माहौल में सांस और दिल के मरीजों की हालत बिगड़ सकती है। बच्चों और बुजुर्गों को भी ज्यादा खतरा रहता है। 200 से 299 के बीच के वायु गुणवत्ता सूचकांक को भी ठीक नहीं माना जाता है।
बिहार के प्रमुख शहरों में 30 नवंबर को AQI-
हाजीपुर 302
मुजफ्फरपुर 260
पटना 243
बक्सर 230
समस्तीपुर 207
बेगूसराय 207
औरंगाबाद 197
गया 188
पूर्णिया 183
सासाराम 181
किशनगंज 159