Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar AQI Today air quality improved in Patna and other cities after weather change

Bihar AQI Today: मौसम बदलने से बिहार की हवा सुधरी, पटना समेत अन्य शहरों के एक्यूआई में गिरावट

बिहार में आंधी और बारिश का दौर शुरू होने से वायु गुणवत्ता में भी अच्छा खासा सुधार आया है। पटना समेत कई जिलों में एक्यूआई घटकर 100 से नीचे चला गया है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 25 Oct 2024 10:35 AM
share Share

Bihar AQI Today: बिहार में बीते 24 घंटे के भीतर मौसम में बदलाव होने से वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। पटना, मुजफ्फरपुर, गया, हाजीपुर, गया, भागलपुर, पूर्णिया समेत अन्य शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बेहतर स्थिति में आ गया है। राजधानी पटना में शुक्रवार को एक्यूआई 100 से कम दर्ज किया गया, जो की अच्छी श्रेणी में है। दरअसल, दाना चक्रवात के असर से राज्य भर के कई जिलों में गुरुवार शाम से तेज हवाएं चल रही हैं। सीमांचल और दक्षिण-पूर्वी बिहार के कुछ जिलों में बरसात भी हुई। मौसम में नमी बदलने और तेज हवाएं चलने से वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के अनुसार कुछएक जगहों को छोड़कर पूरे बिहार में वायु गुणवत्ता शुक्रवार को अच्छी स्थिति में है। एक-दो दिन पहले तक कई शहरों में वायु प्रदूषण बढ़ गया था। एक्यूआई 200 के पार चला गया था। शुक्रवार सुबह 9 बजे के डेटा के अनुसार बिहार में सर्वाधिक एक्यूआई सीवान में 134 दर्ज किया गया। इसके अलावा सिर्फ भागलपुर, बेतिया और समस्तीपुर में ही एक्यूआई 100 से ऊपर है। बाकी सभी जिलों में यह 100 से नीचे यानी कि संतोषजनक श्रेणी में है।

ये भी पढ़ें:दाना चक्रवात से बिहार में बिगड़ा मौसम, आज इन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे के भीतर बिहार में बारिश और चक्रवात संबंधी गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। ऐसे में शनिवार को भी विभिन्न जिलों में वायु गुणवत्ता ठीक रहने की संभावना है।

बिहार के विभिन्न शहरों में 25 अक्टूबर 2024 को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई)-

पटना - 94

मुजफ्फरपुर- 61

भागलपुर - 127

गया - 77

पूर्णिया - 27

हाजीपुर - 53

बेतिया - 105

समस्तीपुर - 102

सीवान - 134

अगला लेखऐप पर पढ़ें