दाना चक्रवात से बिहार में बिगड़ा मौसम, आज इन जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार में गुरुवार (24 अक्टूबर) से शनिवार (26 अक्टूबर) तक आंधी-तूफान और बारिश के आसार जताए हैं। पूर्वी और दक्षिण बिहार के जिलों में दाना चक्रवात का असर देखने को मिलेगा।
Bihar Weather Dana Cyclone: पश्चिम बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान दाना (Dana) को लेकर बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को पूर्वी और दक्षिणी बिहार के जिलों में तेज हवाओं (आंधी) के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। जमुई जिले और आसपास के इलाके में भारी बारिश का अलर्ट है। दाना चक्रवात का असर राज्य में गुरुवार से ही देखने को मिल गया। बीते 24 घंटे के भीतर पूर्णिया, कटिहार समेत 11 जिलों में तेज हवाओं के साथ बरसात हुई।
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में दाना चक्रवात का ज्यादा प्रभाव नहीं देखने को मिलेगा। बिहार आते-आते यह तूफान कमजोर पड़ जाएगा। के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में आंधी और तूफान के साथ बारिश की प्रबल संभावना नजर आ रही है। शुक्रवार शाम से चक्रवात का असर कम होने लगेगा।
पटना मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सुनील नारायण थूल ने खराब मौसम में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बिजली चमकने या गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देने पर किसान और अन्य नागरिक पक्के घरों की शरण लें। खराब मौसम में पेड़ों के नीचे आश्रय न लें, क्योंकि ये बिजली के सुचालक होते हैं और ठनका गिरने पर जान जाने का खतरा बना रहता है। मौसम खराब होने पर खेतों में काम न करें।
24 अक्टूबर को बिहार के इन जिलों में येलो अलर्ट-
मौसम विभाग ने शुक्रवार को भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, पटना, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर, बक्सर, कैमूर और रोहतास जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ठनका गिरने का भी खतरा है।