Hindi Newsबिहार न्यूज़Big theft in jewelry shop in Bihar jewels worth 1 crore 25 lakh stolen from BJP leader brother shop

बिहार में ज्वेलरी शॉप में बड़ी चोरी, बीजेपी नेता के भाई की दुकान से सवा करोड़ के जेवर उड़ाए

बदमाशों ने शटर का ताला काटकर दुकान में प्रवेश किया और अंदर रखे तिजोरी को गैस कटर से काट सभी गहने चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित आभूषण व्यवसायी मंटू कुमार ने बताया कि चार माह पहले दुकान की ओपनिंग हुई थी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Dec 2024 09:36 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ज्वेलरी शॉप में भीषण चोरी की वारदात हुई। जिले के अहियापुर थाना अंतर्गत पुरानी जीरोमाइल चौक के पास एक आभूषण दुकान से अपराधियों ने शुक्रवार रात सवा किलो सोना और 25 किलो चांदी के जेवर शटर काटकर चुरा लिए। इसकी अनुमानित कीमत सवा करोड़ आंकी जा रही है। सूचना पर अहियापुर पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल और डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच कराई गई। यह दुकान बीजेपी नेता रंजीत कुमार सोनी के भाई की है।

जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने शटर का ताला काटकर दुकान में प्रवेश किया और अंदर रखे तिजोरी को गैस कटर से काट सभी गहने चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित आभूषण व्यवसायी मंटू कुमार ने बताया कि चार माह पहले दुकान की ओपनिंग हुई थी। शुक्रवार शाम 7 बजे दुकान बंदकर घर चला गया था। शनिवार सुबह पांच बजे मकान मालिक ने शटर कटा होने की सूचना दी। जब वह पहुंचा तो देखा कि गहने गायब हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में तैनात RPF कॉन्स्टबल निकला धनकुबेर, बंगला और खाते में बेशुमार दौलत

दुकानदार से मिली जानकारी के मुताबिक तिजोरी में करीब सवा करोड़ के 25 किलो चांदी और सवा किलो सोने के जेवर थे। गल्ला में कुछ कैश भी था। एसडीपीओ टाउन टू विनीता सिन्हा ने बताया कि सीसीटीवी की जांच की जा रही है। व्यवसायी ने देर शाम तक थाने में आवेदन नहीं दिया था। गहनों की मिलान के बाद एफआईआर करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस चोरी की घटनाओं को लेकर सचेत है। बताते चलें कि सर्दी के मौसम में चोरी की वारदातों में इजाफा हो जाता है। इसे देखते हुए पुलिस चौकसी बढ़ाने की मांग व्यवसाइयों की ओर से की गई है।

शिक्षक से डेढ़ लाख की छिनतई

अघोरिया बजार में शनिवार की शाम करीब तीन बजे बाकइर्स गैंग के अपराधियों ने तुर्की थाना के कफेन निवासी शिक्षक प्रभाष चौधरी से डेढ़ लाख रुपये छीन लिए। घटना की सूचना मिलने के बाद काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी खंगाला। हालांकि रात तक अपराधियों का सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया।

उन्होंने बताया कि सड़क पर जाम थी, जिसमें बाइक से धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। पीछे से लगा कि किसी ने बाइक की डिक्की में झटका दिया है। घूमकर देखा तो बाइक की डिक्की खुली थी। डिक्की में ही बैग में रुपये रखे हुए थे। एक युवक बैग निकालकर भाग रहा था। बाइक खड़ी कर उसके पीछे दौड़ा। आगे उसका साथी बाइक खड़ी किए हुए था। दोनों बदमाश आरडीएस कॉलेज की ओर भाग गए।

प्रभाष चौधरी ने बताया कि रामदयालु नगर में बिजली ऑफिस परिसर स्थित बैंक से उन्होंने डेढ़ लाख रुपये की निकासी की थी। आशंका है कि बैंक से ही अपराधियों ने रेकी करने के बाद पीछा किया। उन्होंने बताया कि बदमाशों की बाइक का नंबर देखा, जिसपर 4505 लिखा था। लेकिन, ऊपर वाले सिरीज नंबर को नहीं पढ़ पाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें