छठ बाद काम पर लौट रहे प्रवासियों को बड़ी राहत, आज चलेंगी 12 स्पेशल ट्रेन, कल भी 11; देखें लिस्ट
छठ बाद परदेश में काम करने वाले बिहारी अब काम पर लौट रहे हैं। ट्रेनों में इतनी भीड़ हो रही है कि पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही। जेनरल और स्लीपर बोगी में फर्श व गैलरी तक में यात्री बैठ कर यात्रा कर रहे हैं। इस बीच राहत की खबर यह है कि मुजफ्फरपुर जंक्शन से सोमवार को 12 स्पेशल ट्रेनें गुजरेगी।
आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया है। अब त्योहार मनाने घर आए परदेश में काम करने वाले बिहारी काम पर लौट रहे हैं। ट्रेनों में इतनी भीड़ हो रही है कि पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही। जेनरल और स्लीपर बोगी में फर्श और गैलरी तक में यात्री बैठ कर यात्रा कर रहे हैं। इस बीच राहत की खबर यह है कि मुजफ्फरपुर जंक्शन से सोमवार को 12 स्पेशल ट्रेनें गुजरेगी। वहीं मंगलवार को 11 विशेष ट्रेनों का परिचालन वाया मुजफ्फरपुर जंक्शन होगा। इन ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। खासकर गरीब और मजदूर तबके के लोग जो सामान्य बोगी में सवार होकर यात्रा करते हैं उन्हें 23 विकल्प मिलने वाले हैं।
ये ट्रेनें नई दिल्ली, आनंद विहार, अमृतसर, सिकंदराबाद, लुधियाना, अंबाला सिटी, उधना, गुवाहाटी आदि के लिए चलेंगी। सोमवार को मुजफ्फरपुर से नियमित के अलावा दो स्पेशल ट्रेन खुलेगी। बाकी की 10 ट्रेनें दूसरे स्टेशन से चलेंगी। वहीं, मंगलवार को मुजफ्फरपुर से चार विशेष ट्रेन खुलेंगी, जबकि सात ट्रेनें दूसरे स्टेशन से चलकर मुजफ्फरपुर पहुंचेंगी।
सोमवार को स्पेशल ट्रेन
● 05283 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार क्लोन
● 02569 दरभंगा- नई दिल्ली स्पेशल
● 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल
● 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार
● 05051 कोलकता-गोरखपुर विशेष
● 04691 जयनगर- लुधियाना विशेष
● 04513 समस्तीपुर- चंडीगढ़ विशेष
● 09466 दरभंगा- अहमदाबाद विशेष
● 09452 भागलपुर- गांधीधाम विशेष
● 09002 जयनगर- उधना विशेष
● 04695 न्यू जलपाईगुड़ी- लुधियाना विशेष
● 02261 दरभंगा-नई दिल्ली
मंगलवार को स्पेशल ट्रेन
● 05283 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार क्लोन
● 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल
● 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल
● 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार
● 05635 श्रीगंगानगर-गुवाहाटी स्पेशल
● 05293 मुजफ्फरपुर- सिकंदराबाद स्पेशल
● 05557 रक्सौल-एलटीटी विशेष
● 04507 कटिहार-चंडीगढ़ विशेष
● 04057 मुजफ्फरपुर- आनंद विहार स्पेशल
● 04651 जयनगर- अमृतसर स्पेशल
● 04661 सहरसा-अमृतसर स्पेशल