Hindi Newsबिहार न्यूज़Big negligence in DMCH of Darbhanga Cloth left in woman stomach during operation

DMCH में बड़ी लापरवाही! ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ दिया कपड़ा, पत्नी को गोद में लेकर घूमता रहा पति

दरभंगा के डीएमसीएच में बड़ी लापरवाही सामने आई है। पीड़ित महिला के पति का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद उसकी पत्नी के पेट में कपड़ा छोड़ दिया गया। वहीं जब पीड़ित पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा तो स्ट्रेचर तक नहीं मिला। जिसके चलते गोद में लेकर पत्नी को ओपीडी में दिखाया।

sandeep हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 19 Nov 2024 05:36 PM
share Share
Follow Us on

दरभंगा जिले में सीजेरियन के बाद महिला के पेट में टेट्रा (ऑपरेशन के क्रम में ब्लड साफ करने वाला कपड़ा) छोड़ने का मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया। मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए सोमवार को अधीक्षक डॉ. अलका झा ने महिला को डीएमसीएच लाने के लिए उसके घर कमतौल थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर भेज दिया। वहां के निवासी शिवम ठाकुर ने अपनी पत्नी अंजला कुमारी (24) के पेट में टेट्रा छोड़ देने का आरोप लगाया था। गत आठ अक्टूबर को ऑपरेशन कर प्रसव हुआ है। 14 अक्टूबर को उसको अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।

कमतौल थाने के ब्रह्मपुर निवासी महिला के पेट में डीएमसीएच में ऑपरेशन के दौरान कथित रूप से कपड़ा छोड़ने के बाद हेपेटाइटिस से पीड़ित महिला की हालत गंभीर हो गयी है। ऑपरेशन के हिस्से सहित पेट काला पड़ गया है। साथ ही वजन तेजी से घट रहा है। 60 किलो से घटकर वजन 29 किलो का हो गया है। यह बात महिला के पति ने कही है। उधर, डीएमसीएच में यूनिट हेड डॉ. विभा झा ने महिला की जांच की। उन्होंने पेट में कपड़ा छोड़ने की बात को नकार दिया। बताया कि मरीज का घाव और स्टिच ठीक है। किसी भी प्रकार का गैप नहीं है। ऐसे में पेट से कपड़ा निकलने की बात कहना आश्चर्यजनक है।

ये भी पढ़ें:बिहार में आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान, इस दिन से हर जिले में लगेगा शिविर

उन्होंने बताया कि मरीज के जख्म में इंफेक्शन है, जिसका उपचार किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर महिला के पति शिवम ठाकुर ने बताया कि प्रसव के बाद सब कुछ ठीक था। हम लोग बेटा होने से खुश थे। इसी बीच घर पर पत्नी ने पेट में दर्द होने की शिकायत की। ऑपरेशन के जख्म में भी पस भर गया। इसके बाद एक स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया तो उसके पेट से कपड़ा निकला। उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर को डिस्चार्ज होकर डीएमसीएच से घर जाने के बाद से ही पत्नी के पेट में दर्द हो रहा था। उसे कई निजी डाक्टरों से दिखाया। अल्ट्रासाउंड भी कराया, पर कुछ मालूम नहीं पड़ रहा था।

इसी बीच रविवार को जब स्थानीय चिकित्सक ऑपरेशन के जख्म की ड्रेसिंग कर रहे थे तो कपड़े का एक कोना नजर आया। उसे खींचने पर रूमालनुमा कपड़ा बाहर निकला। उन्होंने बताया कि पत्नी अंजला कुमारी की स्थिति गंभीर है। डीएमसीएच अधीक्षक के बुलावे पर पत्नी अंजला कुमारी को लेकर डीएमसीएच पहुंचे पति शिवम ठाकुर को फजीहत झेलनी पड़ी। बताया जाता है कि एंबुलेंस मरीज को लेकर सोमवार को दिन के करीब 11 बजे गायनिक विभाग पहुंची। वहां ट्रॉली नहीं मिलने पर पति ने पत्नी को गोद में उठाकर गायनिक ओपीडी में दिखाया। करीब एक बजे यूनिट हेड डॉ. विभा झा ने मरीज अंजला कुमारी की जांच की।

ये भी पढ़ें:पटना NMCH में मरीज की आंख निकालने के मामले में एक्शन, दो नर्स सस्पेंड

वहीं इस मामले पर डीएमसीएच के अधीक्षक डॉ अलका झा ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पेट में कपड़ा छोड़ने का आरोप लगाया जा रहा है। जानकारी मिलने पर मैंने मामले में संज्ञान लिया। मरीज को डीएमसीएच में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। पहली प्राथमिकता मरीज का सही इलाज करवाना है ताकि इंफेक्शन नहीं फैले। इस मामले की मॉनिटरिंग मैं स्वयं कर रही हूं। स्वजन के आवेदन देने पर जांच कराई जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें