Hindi Newsबिहार न्यूज़campaign for make ayushman card in bihar will start from 29th october

बिहार में आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान, इस दिन से हर जिले में लगेगा शिविर; सचिव ने DM को लिखा खत

29 अक्टूबर से 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्ग नागरिकों को उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति जो भी रहे, को आयुष्मान योजना का लाभ देने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार की ओर से इसके लिए 20 नवंबर से 12 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाTue, 19 Nov 2024 06:22 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में 70 साल से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड बनाने के लिए 20 नवंबर से शिविर लगेगा। यह शिविर राज्य के सभी जिले में लगाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिले के जिलाधिकारी को पत्र भेजा है।

पत्र में उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर से 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्ग नागरिकों को उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति जो भी रहे, को आयुष्मान योजना का लाभ देने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार की ओर से इसके लिए 20 नवंबर से 12 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। जिलावार इसके लिए लक्ष्य भी निर्धारित है।

इसके लिए राज्य के सभी जन वितरण दुकानों पर शिविर लगाकर कार्ड का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही कार्ड बनाने के लिए पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, समाहरणालय में पूर्णत समर्पित काउंटर बनाने के अलावा सभी प्रमुख पार्कों, मॉर्निंग वाक के स्थलों में कैंप लगाया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें