बिहार में आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान, इस दिन से हर जिले में लगेगा शिविर; सचिव ने DM को लिखा खत
29 अक्टूबर से 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्ग नागरिकों को उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति जो भी रहे, को आयुष्मान योजना का लाभ देने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार की ओर से इसके लिए 20 नवंबर से 12 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।
बिहार में 70 साल से अधिक आयुवर्ग के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना कार्ड बनाने के लिए 20 नवंबर से शिविर लगेगा। यह शिविर राज्य के सभी जिले में लगाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिले के जिलाधिकारी को पत्र भेजा है।
पत्र में उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर से 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्ग नागरिकों को उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति जो भी रहे, को आयुष्मान योजना का लाभ देने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार की ओर से इसके लिए 20 नवंबर से 12 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। जिलावार इसके लिए लक्ष्य भी निर्धारित है।
इसके लिए राज्य के सभी जन वितरण दुकानों पर शिविर लगाकर कार्ड का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही कार्ड बनाने के लिए पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, समाहरणालय में पूर्णत समर्पित काउंटर बनाने के अलावा सभी प्रमुख पार्कों, मॉर्निंग वाक के स्थलों में कैंप लगाया जाएगा।