Hindi Newsबिहार न्यूज़Action taken in case of eye removal of patient in Patna NMCH two nurses suspended four member investigation team formed

पटना NMCH में मरीज की आंख निकालने के मामले में एक्शन, दो नर्स सस्पेंड, चार सदस्यीय जांच टीम गठित

पटना के एनएमसीएच में मृत मरीज की आंख निकालने के मामले में दो नर्सों को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम का गठन किया है। जिसकी रिपोर्ट पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSun, 17 Nov 2024 08:11 PM
share Share

राजधानी पटना के एनएमसीएच की आईसीयू से मृत युवक फंटूस कुमार की आंख गायब होने के मामले को अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता ले लिया है। एनएमसीएच प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो नर्सों को निलंबित कर दिया है। दोनों नर्सें घटना वाली रात आईसीयू में तैनात थीं। इधर, आलमगंज पुलिस भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच में जुट गयी है।

अस्पताल अधीक्षक डॉ.विनोद कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद शनिवार को चार सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी गई है। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आईसीयू में कार्यरत दो नर्सों को लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया है। दरअसल नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के हुड़ारी गांव का निवासी 22 वर्षीय फंटूस कुमार को गोली लगने के बाद जख्मी हालात में 14 नवंबर को अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

ये भी पढ़ें:सरकारी अस्पताल में युवक की मौत के बाद आंख गायब, डॉक्टर बोले- चूहा खा गय

इलाज के दौरान 15 नवंवर की रात उसकी मौत हो गयी थी। मौत के बाद देर रात उसकी बायीं आंख गायब हो गयी थी। इस मामले को लेकर परिजनों ने हंगामा किया था। मृत युवक की आंख गायब होने की खबर फैलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया था। अधीक्षक का कहना है कि घटना की शिकायत आलमगंज थाने में भी दर्ज करायी गयी है। वहीं परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से वस्तुस्थिति का पता लगाया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध की तलाश की जा रही है। असलमगंज पुलिस का कहना है कि घटना के हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें