Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरVice Chancellor Directs Timely Completion of Hostels at Colleges in Bhagalpur

चार महाविद्यालयों के प्राचार्य को तुरंत हॉस्टल चालू करने का निर्देश

चार कॉलेजों के प्राचार्य संग टीएमबीयू के कुलपति ने की बैठक 23 सितंबर को कुलपति

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 19 Sep 2024 07:27 PM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जवाहर लाल ने गुरुवार को जीबी कॉलेज नवगछिया, मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय नवगछिया, जेपी कॉलेज नारायणपुर और मारवाड़ी महाविद्यालय भागलपुर के प्रभारी प्राचार्यों सहित विश्वविद्यालय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में कुलपति ने चारों कॉलेजों के प्राचार्य को जल्द से जल्द हॉस्टल शुरू करने का निर्देश दिया। इस मौके पर कुलपति ने ठेकेदारों को काम की रफ्तार को तेज करते हुए तय समय पर ही काम निपटाने का निर्देश दिया तो वहीं निर्माण कार्य पूरा होते ही बिल्डिंग के हैंडओवर में तेजी दिखाने को कहा। उन्होंने कहा कि ठेकेदार भुगतान की चिंता न करें। काम समय पर पूरा हुआ तो समय पर भुगतान विश्वविद्यालय करेगा, लेकिन लापरवाही हुई तो ठेकेदार को हटाते हुए उनके खिलाफ विश्वविद्यालय मुकदमा भी दर्ज कराएगा।

बैठक में मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के गर्ल्स छात्रावास का निर्माण करा रहे ठेकेदार को आदेश दिया कि वह हॉस्टल को तुरंत कॉलेज प्रशासन को हैंड ओवर करें, अन्यथा मुकदमा दर्ज करा दिया जाएगा। वहीं ठेकेदार ने कहा कि वह शुक्रवार को ही बिल्डिंग को हैंडओवर कर देगा। कुलपति ने कहा कि एमएएम कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल की बाउंड्री वॉल बनवाई जाएगी। इस बाबत कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को महाविद्यालय विकास समिति से प्रस्ताव पारित कराकर विश्वविद्यालय भेजने का निर्देश दिया। बैठक में कहा गया कि मारवाड़ी कॉलेज के तैयार गर्ल्स हॉस्टल का उद्घाटन 23 सितंबर को कुलपति करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें