Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTMBU Meeting Approves New PG Courses Under NEP

कई कॉलेज और विभागों में नए कोर्स का प्रस्ताव स्वीकृत

भागलपुर में टीएमबीयू की बैठक में कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में नए पाठ्यक्रमों को मंजूरी दी गई। बीएन कॉलेज और अन्य कॉलेजों में पीजी स्तर पर विभिन्न विषयों जैसे हिंदी, इतिहास, और मनोविज्ञान...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 6 Sep 2024 08:46 PM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता में आवासीय कार्यालय में शुक्रवार को संबंधन एवं नई शिक्षा नीति कमेटी की बैठक हुई। इसमें बीएन कॉलेज में पीजी स्तर पर आईआरपीएम, प्राचीन भारतीय इतिहास, समाजशास्त्र, भूगोल, पीजी स्तर पर हिंदी, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, मनोविज्ञान, जूलॉजी, बॉटनी केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, फिजिक्स, गणित, उर्दू, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, कार्मस के अलावा सर्टिफिकेट कोर्स में पर्सनालिटी डेवलपमेंट, कंप्यूटर एप्लिकेशन, कम्यूनिकेटिव इंग्लिश, एकाउंटिंग एंड टैक्सेशन, ट्रेवल एंड टूरिज्म साथ ही स्व वित्तपोषी सिलेबस के रूप में बॉयोटेक्नोलॉजी के संबंधन को स्वीकृति दी गई।

इसके अलावा मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज में पीजी स्तर पर इतिहास, हिंदी, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, पीबीएस कॉलेज बांका में हिंदी, अंग्रेजी, इनोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, जीबी कॉलेज नवगछिया में हिंदी, अर्थशास्त्र, पॉलिटिकल साइंस, इतिहास, टीएनबी कॉलेज में पीजी अंग्रेजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, गणित की पढ़ाई को स्वीकृति दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें