Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTeen Drowns in Pond Villagers Protest Delayed SDRF Response in Amarpur

बांका: एसडीआरएफ ने तालाब से निकाला किशोर का शव, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

अमरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर चौक के पास एक किशोर शनिवार को स्नान के दौरान डूब गया। ग्रामीणों ने एसडीआरएफ टीम के 18 घंटे बाद पहुंचने पर रविवार को इंग्लिश मोड़ शंभूगंज पथ को जाम कर दिया। टीम ने शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 1 Sep 2024 11:48 AM
share Share

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर चौक के समीप जल्ला पोखर में शनिवार को स्नान करने के दौरान एक किशोर के डूबने तथा करीब 18 घंटे तक एसडीआरएफ टीम के नहीं आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को इंग्लिश मोड़ शंभूगंज पथ को जाम कर दिया। मालूम हो कि शनिवार को बलुआ गांव के बिरेंद्र पत्तर का पुत्र दिलखुश कुमार (13) अपने दोस्त के साथ जल्ला पोखर में स्नान करने गया था। स्नान करने के दौरान वह तालाब में ही डूब गया। इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दी तथा एसडीआरएफ टीम को बुला कर शव को निकालने का आग्रह किया। लेकिन अधिकारियों की संवेदनहीनता के कारण रात तक एसडीआरएफ टीम नहीं पहुंची। इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने रविवार की सुबह छह बजे से इंग्लिश मोड़ शंभूगंज पथ को जाम कर दिया। ग्रामीणों ने बांस बल्ला लगा कर तथा टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर अधिकारी हरकत में आए तथा आठ बजे तक एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। किशोर का शव निकलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने मृत किशोर के परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें