Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरSSB Organizes Veterinary Camp for Cattle Owners at Indo-Nepal Border

किशनगंज: शिविर में किया गया 160 पशुओं का इलाज

दिघलबैंक। एक संवाददाता भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों द्वारा बुधवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 28 Aug 2024 12:53 PM
share Share

दिघलबैंक। एक संवाददाता भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों द्वारा बुधवार को सीमावर्ती ईलाके के पशुपालकों के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिघलबैंक में एक पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।इस शिविर का आयोजन सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत एसएसबी 12 वीं वाहिनी किशनगंज द्वारा वाहिनी के एफ कंपनी दिघलबैंक के कार्य क्षेत्र में किया गया। शिविर के दौरान फ्रंटियर हेडक्वार्टर सिलीगुड़ी से आये सीवीओ/एसजी डॉ. दीपक क्षेत्रीय ने सीमावर्ती गांव दिघलबैंक पुराना मार्केट, झाड़बाड़ी, खाड़ीटोला,सूर्य नारायण टोला सहित अगल बगल के गांव के कुल 59 पशुपालकों के 160 मवेशियों का ईलाज करते हुए पशुओं के लिए निःशुल्क दवाई भी उपलब्ध कराया। साथ ही डॉ ने सभी पशुपालकों से अपने पशु धन का सही से देख भाल करने एवं पशुओं से मिलने वाले दूध के उत्पादन की जानकारियां दी। शिविर के दौरान दिघलबैंक कंपनी कमांडर असिस्टेंट कमांडेंट मनोज कुमार ने बताया कि एसएसबी अपनी स्थापना के समय से ही सेवा सुरक्षा और बन्धुत्व का भाव लेकर कार्य करते आ रही है। इसी के तहत एसएसबी सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों, किसानों, युवाओं, महिलाओं, छात्रों के समग्र विकास के लिए नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत आये दिन अलग अलग कार्यक्रम का आयोजन करती है। ताकि इसका लाभ सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को मिल सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें