Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरSSB and Bihar Police Joint Operation Seizes 900 Bottles of Nepali Liquor

सुपौल। एसएसबी ने 270 लीटर नेपाली शराब किया जब्त

सुपौल में, एसएसबी 45वीं बटालियन और बिहार पुलिस ने संयुक्त नाका ड्यूटी के दौरान 900 बोतल नेपाली शराब जब्त की। यह शराब नेपाल से भारत की तरफ तस्करी की जा रही थी। तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 9 Sep 2024 11:54 AM
share Share

सुपौल। एसएसबी 45वीं बटालियन की सशत्र सीमा बल सीमा चौकी पिपराही, तथा बिहार पुलिस ने संयुक्त नाका ड्यूटि के दौरान नेपाली शराब जब्त की। जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट रूपेश शर्मा ने बताया कि स्पर संख्या -1170 से 1237 के मध्य के क्षेत्र से नेपाल से भारत की तरफ प्रतिबंधित समान की तस्करी होने वाली हैं । रतनपुरा पुलिस थाना के साथ साझा किया गया तथा तस्कर को पकड़ने के लिए एक संयुक्त नाका दल का गठन किया गया । नि. राघव कुमार झा के नेतृत्व में अन्य 5 कार्मिक एवं बिहार पुलिस के 4 कार्मिकों का विशेष नाका दल ने बताए हुए स्थान पर नाका लगाया । इस क्रम में नाका दल को नदी किनारे देख, अंधेरे का फायदा उठाकर नाव में सवार व्यक्ति कोशी नदी में कूद गए एवं नेपाल की तरफ भाग गए । इसके उपरांत नाका दल द्वारा नाव की तलाशी ली गयी तलाशी के क्रम में नाका दल को 900 बोतल नेपाली शराब मिला। जब्त शराब एवं नाव, थाना-रतनपुरा को के सुपुर्द कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें