Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरSchool Becomes Gambling Den Local Children Affected

जमुई: बच्चों की छुट्टी होते ही प्राथमिक विद्यालय कैवाल बन जाता है जुआरियों का अड्डा

बरहट ।निज संवाददाता प्रखंड के नूमर पंचायत के वार्ड नंबर 2 स्थित नवीन प्राथमिक

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 13 Sep 2024 12:59 PM
share Share

बरहट ।निज संवाददाता प्रखंड के नूमर पंचायत के वार्ड नंबर 2 स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय कैवाल बच्चों की छुट्टी होते ही जुआरियों का अड्डा बन जाता है। यहां छुट्टी के बाद स्कूल में जुआरियों का जमघट लग जाता है जो कई ग्रुपों में बंट स्कूल के कमरों के अंदर और बरामदे पर अपना कब्जा जमा देर शाम तक जुआ खेला करते हैं। जुआरियों का इस तरह स्कूल में जूआ खेलने का कुछ लड़कों ने वीडियो बना वायरल कर दिया। स्कूल में इस तरह दिन भर जुआ खेलने का असर आसपास के छोटे बच्चों पर पड़ रहा है। स्कूल के छोटे बच्चे भी जुआरियों द्वारा छोड़े गए ताश के पत्तों को खेल खेल समझ उसी तरह खेलते हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां किस तरह से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जुआरी स्कूल के बरामदे से लेकर क्लास रूम को भी जुआ खेलने का अड्डा बनाए हुए हैं। इसके बावजूद गांव के जिम्मेवार अपनी आंखों को बंद किए हुए हैं। जबकि विद्यालय भवन के ऊपरी तल्ला पर प्रभारी प्रधानाध्यापक अपना डेरा रखे हैं । वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस कमरे में ताश खेला जा रहा है वह प्रधानाध्यापक के कमरे के ठीक सामने है। जबकि अन्य कमरों में ताला लगा हुआ है। ग्रामीणों की मानें तो हर दिन का यही रुटीन बन गया है। असामाजिक तत्व खैनी,बीड़ी,सिगरेट और पान पुड़िया खा कर स्कूल के कमरे और परिसर को गंदा कर देते हैं ।बता दें कि नवीन प्राथमिक विद्यालय कैवाल अपने कारनामे से हर दिन सुर्खियो में रहता है।पूर्व में इस स्कूल के प्रधानाध्यापक मो. जमीरउद्दीन के द्वारा एक कमरे को ही अपना आशियाना बना लेने का मामला प्रकाश में आया था । इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि गांव के लोग ही स्कूल में जुआ खेलते हैं हम क्या कर सकते हैं।हम तो यहां नौकरी करने आए हैं किस-किस से लड़े। अब यहां सवाल उठता है कि जिसके ऊपर इस शिक्षा के मंदिर की जिम्मेदारी हो और वह अपने जिम्मेवारी से पल्ला झाड़ रहे हों तो क्या किया जा सकता है।

कहते हैं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी-

स्कूल परिसर में जुआरियों का अड्डा बने होने के मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद मिश्र ने कहा कि वीडियो की सत्यता की जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें