सुपौल : लूटकांड मामले में नामजद आरोपी को किया गिरफ्तार
राघोपुर में 13 अप्रैल को दवा व्यवसायी पर गोलीकांड के मामले में पुलिस ने आरोपी जीवछ कुमार को गिरफ्तार किया। गोलीकांड के समय चंदन कुमार अपने भाई के साथ बाइक से घर लौट रहे थे, जब बदमाशों ने उन पर हमला...

राघोपुर । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के धरहरा डुमरी रोड में 13 अप्रैल एक दवा व्यवसाई पर हुए गोलीकांड मामले में पुलिस ने शुक्रवार की रात एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। राघोपुर थाना में शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए वीरपुर एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हुलास वार्ड 4 निवासी जीवछ कुमार को गिरफ्तार किया गया। बताया कि आरोपी के खिलाफ बीते 13 अप्रैल को धरहरा-डुमरी रोड में डुमरी पंचायत के लालपुर वार्ड 8 निवासी दवा व्यवसाई चंदन कुमार पर लूटपाट करने का प्रयास के क्रम में गोली मारकर जख्मी करने के मामले में केस दर्ज हुआ था।
आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में आरोपी जीवछ को हुलास वार्ड 4 से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। बताया कि छापेमारी दल में राघोपुर थानाध्यक्ष नवीन कुमार, पुअनि जैनेन्द्र कुमार झा, पुअनि मुकुल आजाद आदि मौजूद थे। आपको बता दें कि बीते 13 अप्रैल की रात दवा व्यवसाई चंदन कुमार सिमराही में एक भोज में शामिल होकर अपने भाई सुमित कुमार चौधरी के साथ एक बाइक से घर लौट रहे थे। इसी क्रम में धरहरा डुमरी रोड में अचानक एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने दवा व्यवसाई को रुकने का इशारा किया। इसके बाद मना करने पर ओवरटेक कर गोली मारकर घायल कर दिया। इस दौरान दोनों भाइयों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घटना में शामिल एक बदमाश को मौके से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।