Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरPensioners in Bhagalpur Face TDS Deduction Due to Unlinked PAN and Aadhaar

पेंशनरों का टीडीएस काटा जा रहा, बुजुर्ग रोज लगा रहे बैंकों के चक्कर

पिछले एक सप्ताह से पेंशनरों का कट रहे रुपये, आइटी रिटर्न व पैन और

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 30 Aug 2024 07:41 PM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता बैंकों की ओर से पेंशनरों का टीडीएस काटा जा रहा है। इस कारण बुजुर्ग रोज बैंकों का चक्कर लगा रहे हैं। कुछ पेंशनर ऐसे भी हैं जिन्हें लगा कि वो साइबर फ्रॉड के शिकार हो चुके हैं और कटी राशि के बारे में जानने के लिए एसबीआई मुख्य शाखा पहुंचे थे। खंजरपुर स्थित एसबीआई मुख्य शाखा के एजीएम प्रशांत प्रभाकर ने कहा कि 2023-24 का टीडीएस काटा जा रहा है। यह टीडीएस वैसे पेंशनरों का काटा जा रहा है जिनका पैन व आधार लिंक नहीं है। उन्होंने बताया कि पेंशनर आईटी रिटर्न दाखिल कर रिफंड क्लेम कर सकते हैं। इसीलिए पेंशनरों को हड़बड़ाने की कोई जरूरत नहीं है।

20 प्रतिशत दर से हो रही कटौती

सीए प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने बताया कि बैंकों की ओर से एक सप्ताह से टीडीएस की कटौती की जा रही है। यह कटौती आयकर विभाग के निर्देश पर की जा रही है। कटौती 20 प्रतिशत दर से हो रही है। उन्होंने बताया कि यह कटौती इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं करने व पैन और आधार लिंक नहीं होने के कारण किया जा रहा है। पेंशनर प्रमोद सिंह ने बताया कि उनका पैन और आधार लिंक नहीं होने के कारण एक हजार जुर्माना भरना पड़ा। जबकि टीडीएस के रूप में 48 हजार रुपये काटा गया। इसके अलावा 2.50 लाख से ऊपर यदि कर योग्य आमदनी हुई तो एक हजार रुपये का जुर्माना लग रहा है। जिसका कर लाभ पांच लाख से अधिक है उनको पांच हजार चुकाना पड़ रहा है। सीए ने बताया कि पेंशनर कटी राशि को वापस अपने खाता में ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें रिवाइज रिटर्न दाखिल करना होगा। जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें