Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरInvestigation of 570 Bechiragi Mauzas Ordered in Bhagalpur District

570 बेचिराग मौजे की होगी जांच, जिम्मा एडीएम को

फोटो : समाहर्ता ने राजस्व शाखा का किया निरीक्षण पंजियों के रखरखाव की स्थिति

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 19 Sep 2024 07:34 PM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले के 570 बेचिरागी मौजे की जांच कराई जाएगी। इसको लेकर समाहर्ता ने अपर समाहर्ता को जिम्मेदारी दी है। समाहर्ता डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को कैंपस स्थित राजस्व शाखा का निरीक्षण किया। जिसमें पंजियों की स्थिति देखकर नाराजगी जतायी। समाहर्ता ने कहा, जो अभिलेख पुराना है। उसकी भी जांच कराएं। साथ ही लगान वाले रैयती भूमि की भी जांच कराई जाएगी। समाहर्ता ने निरीक्षण में पाया कि जिले में 951 चिरागी और 570 बेचिरागी मौजा है। मौजा बेचिराग शब्द सरकारी राजस्व अभिलेखों में प्रयुक्त होता है। मौजा बेचिराग का मतलब ऐसा उजड़ा हुआ गांव, जिसमें कोई भी व्यक्ति ना रहता हो या कोई भी चिराग ना जलता हो। यानी जिसकी आबादी किन्हीं कारणों से समाप्त हो गई हो। उन्होंने इसकी जांच करवा कर आंकड़ा अपडेट करने के लिए एडीएम (राजस्व) को निर्देश दिया।

समाहर्ता ने अप्रैल में मांगी गई शून्य अतिक्रमण संबंधित प्रतिवेदन अब तक राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को नहीं भेजने पर खेद जताया। कहा, अतिक्रमण वाद के सभी मामले में सभी अंचलों से शून्य प्रतिवेदन प्राप्त कर जल्द से जल्द राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को उपलब्ध कराएं। उन्होंने अनुक्रमणी पंजी में कई असंगत विषयों को एक साथ रखने को लेकर भी आपत्ति जताई। उन्होंने इन्हें अलग-अलग पंजी बनाने को कहा। समाहर्ता ने फसल क्षति सर्वे भी करवाने का निर्देश दिया।

गोशाला, हवाई अड्डा की जमीन की फाइल देने को कहा

समाहर्ता ने गोशाला की जमीन, धार्मिक न्यास समिति, हवाई अड्डा, टोप्पो लैंड, ठाकुरबाड़ी, मंदिर, बाबा मनोकामना मंदिर सहित कई जमीन से संबंधित संचिका शीघ्र उपलब्ध करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि राजस्व शाखा में पंजी का रखरखाव की स्थिति ठीक है। लेकिन पत्रों के निष्पादन की स्थिति संतोषप्रद नहीं है। उन्होंने राजस्व शाखा का पुनः अगले सप्ताह निरीक्षण करने की बात कही। तब तक निष्पादन की स्थिति सुधार लेने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें