Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरIndian State Bank Honors Pensioners at Special Ceremony in Farbisganj

अररिया: स्टेट बैंक के अधिकारियों ने पेंशनरों को किया सम्मानित

फारबिसगंज में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा ने पेंशनर समाज के सदस्यों को सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता शाखा प्रबंधक विक्रम कुमार ने की, जिसमें पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा हुई। पेंशनरों केबिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 11 Sep 2024 12:29 PM
share Share

फारबिसगंज, एक संवाददाता। भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के अधिकारियों ने बैंक परिसर में मंगलवार की देर संध्या के सम्मान समारोह का आयोजन कर पेंशनर समाज के सदस्यों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक विक्रम कुमार एवं संचालन बैंककर्मी सुबोध कुमार मिश्रा ने किया। जबकि बैंककर्मी अविनाश कुमार,गोपाल कुमार, संजय कुमार ने समारोह में अहम योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस मौके पर पेंशनर समाज के सभापति उमेश प्रसाद वर्मा, शिवनारायण दास उर्फ भानू, सच्चिदानंद मेहता,विद्यानंद पासवान आदि ने बैंक अधिकारियों व कर्मियों के बीच पेंशनरों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके समाधान की मांग की। पेंशनर दिलीप अग्रवाल ने अपने संबोधन में पेंशनरों की सुविधा को लेकर बैंक परिसर में अलग से पेंशनरों केबिन बनाने की बात कही। ताकि पेंशनरों को अपने बैंकिंग कार्य के दौरान उन्हें परेशानी नहीं उठानी पड़े। वहीं शाखा प्रबंधक विक्रम कुमार ने पेंशनरों को संबोधित करते हुए उनकी समस्याओं के हर संभव निदान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बैंक के अधिकारियों ने उपस्थित सभी पेंशनरों को बुके व छाता देकर उन्हें सम्मानित किया।

इस मौके पर पेंशनर समाज के शांति कुमारी, हरिशंकर झा, दिलीप कुमार अग्रवाल,विश्वनाथ पासवान,हरिनारायण रजक, चंद्रकला देवी,मनोरंजन प्रसाद, जनार्दनदास पारखी,जीवुत नारायण कुंवर, नारायण प्रसाद विश्वास,रामानंद झा,सूर्यकान्त ठाकुर, गौरीशंकर प्रसाद,अरुण कुमार मिश्र,इंदूभूषण सिंह, बिनोद कुमार तिवारी,विजय कुमार दास,बटेश नाथ झा, सत्यदेव प्रसाद यादव सहित बड़ी संख्या में बैंक कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें