Frequent Power Cuts in Semapur Cause Distress to Residents कटिहार: बिजली कटौती से लोगों को हो रही है परेशानी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFrequent Power Cuts in Semapur Cause Distress to Residents

कटिहार: बिजली कटौती से लोगों को हो रही है परेशानी

सेमापुर के बरारी प्रखंड में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। गर्मी में दिन और रात दोनों समय बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। उपभोक्ता बिजली विभाग से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 16 May 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार: बिजली कटौती से लोगों को हो रही है परेशानी

सेमापुर। बरारी प्रखंड क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी में दिन की कटौती के अलावा रात को भी बिजली की कटौती की जा रही है। अघोषित कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। कटौती को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। लोगों को न तो दिन और न ही रात में सुचारू रूप से बिजली मिल रही है। जबकि प्रत्येक वर्ष गर्मी बढ़ते ही बिजली के जर्जर पुराने तारों के टूटने की समस्या आरंभ हो जाती है। और गर्मी के समय घंटा बिजली काट कर तार बदल जाता है।

वही बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि ठंड के समय क्यों नहीं जर्जर तार की बदली की जाती है गर्मी आते ही तार बदलने की समस्या शुरू हो जाती है। कोई दिन या रात ऐसा नहीं बीत रहा जिस दिन ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती नहीं की जा रही हो। बिजली कब आएगी और कब जाएगी, यह बताने वाला भी कोई नहीं है। शाम के वक्त कटौती की वजह से चोर-उचक्कों की सक्रियता बढ़ जाती है। इससे ग्रामीण लोग भयभीत हैं। सुबह बिजली आपूर्ति न होने से पेयजल की समस्या से दो-चार होना पड़ता है। वहीं उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के पदाधिकारी से सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति दिलवाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।