Farmer Murdered in Parbatta Suspected Gang Involved in Extortion खगड़िया : बदमाशों ने की किसान की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFarmer Murdered in Parbatta Suspected Gang Involved in Extortion

खगड़िया : बदमाशों ने की किसान की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के सिराजपुर दियारा में शुक्रवार की रात अपराधियों

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 17 May 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : बदमाशों ने की किसान की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

परबत्ता I एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के सिराजपुर दियारा में शुक्रवार की रात अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। मृत किसान जानकीचक गांव के वार्ड नंबर -21 निवासी मिश्री यादव के 55 वर्षीय पुत्र बाबूलाल यादव बताया जा रहा है I घटना का मुख्य कारण रंगदारी नहीं दिए जाने की बात कही जा रही है I प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान बाबूलाल यादव सिराजपुर दियारा स्थित अपने खेत में बासा बनाकर खेतीबारी व मावेशी रखकर गुजारा कर रहे थे I शुक्रवार की रात पूर्व से घात लगाए हथियारबंद बदमाशों ने किसान बाबूलाल यादव को मचान पर से उतरकर गोलियों से छलनी कर दिया I किसान बाबूलाल शौर्य के शरीर में तकरीबन आधा दर्जन से अधिक गोलियां दागे जाने की बात कही जा रही हैं I शनिवार की सुबह किसी ने घटना की सूचना परिजनों को दी I सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल से शव को लाकर रहीमपुर मोड़ के समीप अगुवानी- महेशखूंट मुख्य सड़क को जाम कर दिया I सड़क जाम की सूचना मिलते ही कई थाना की पुलिस जामस्थल पर पहुंचकर आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किए, लेकिन वे लोग नहीं माने।

इसके बाद गोगरी के प्रभारी एसडीपीओ गोगरी त्रिलोकोनाथ मिश्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। जाम से लगभग छह घंटे लोग परेशान रहे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि सहयोग करें प्रशासन बहुत जल्द इस घटना में संलिप्त बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर करेंगे I घटना को लेकर कानूनी प्रक्रिया बाद जाम को हटा दिया गया। इस मौक़े पर बीडीओ संतोष कुमार पंडित, सीओ मोना गुप्ता सहित कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद थीं। इधर एसपी राकेश कुमार ने कहा कि घटना को लेकर गोगरी एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। हत्याकांड में एक संदिग्ध का नाम सामने आया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी द्वारा छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।