Displaced Families Resist Eviction from Ganga Riverbank in Ismailpur इस्माइलपुर बिन टोली तटबंध पर दो दर्जन से अधिक अतिक्रमण कारियो पर मामला दर्ज करने के लिए विभाग ने दिया आवेदन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDisplaced Families Resist Eviction from Ganga Riverbank in Ismailpur

इस्माइलपुर बिन टोली तटबंध पर दो दर्जन से अधिक अतिक्रमण कारियो पर मामला दर्ज करने के लिए विभाग ने दिया आवेदन

नवगछिया में, बिंदटोली गांव के पास गंगा नदी के कटाव के कारण विस्थापित परिवार तटबंध पर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। प्रशासन ने उन्हें हटाने की कोशिश की है, लेकिन परिवार खाली नहीं कर रहे हैं। जल संसाधन विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 16 May 2025 06:05 AM
share Share
Follow Us on
इस्माइलपुर बिन टोली तटबंध पर दो दर्जन से अधिक अतिक्रमण कारियो पर मामला दर्ज करने के लिए विभाग ने दिया आवेदन

नवगछिया।निज संवाददाता। इस्माईलपुर बिंदटोली तटबंध के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंद टोली गांव के समीप गंगा नदी के कटाव से विस्थापित परिवार के लोग तटबंध पर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। इन विस्थापित परिवारों को प्रशासन की ओर से हटाने की तैयारी की किया जा रही है। इन विस्थापितों को रिंग बांध से अपनी झोपड़ी हटाने के लिए कई बार कहा गया लेकिन ये लोग हटे नहीं। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अतिक्रमण कर रहे लोगों मामला दर्ज करने को कहा है। नवगछिया बाढ़ नियंत्रण कार्यालय के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अतिक्रमण कर रह रहे विस्थापित परिवार लगातार नोटिस करने के बावजूद भी खाली नहीं कराया जा रहा है।

जिससे बुद्धूचक बिंद टोली गांव के समीप कटाव रोधी कार्य करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि यहां पर लगभग दो दर्जन परिवार हैं। जो तटबंध पर लगातार रह रहे हैं जिसके कारण आने जाने वाले वाहनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं तटबंध खाली करने को लेकर अंचलाधिकारी ने भी नोटिस दिया है लेकिन अभी तक जगह खाली नहीं की गई है। गोपालपुर पुलिस ने बताया कि अतिक्रमण करने वालों को जगह खाली करने को लेकर के कहा गया है। खाली नहीं करने पर आगे की कार्रवाई करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।