होमगार्ड की बेटी ने बढ़ाया मान, 2018 की मैट्रिक की परीक्षा में बनीं जिला टॉपर
होमगार्ड की बेटी मैट्रिक में सहरसा टॉपर बनी हैं। जिला टॉपर श्रेया कुमारी जिला गर्ल्स स्कूल की मेधावी छात्रा है। बचपन से ही श्रेया हर क्लास में अच्छे अंक से सफलता हासिल करती थी। मैट्रिक परीक्षा में...
होमगार्ड की बेटी मैट्रिक में सहरसा टॉपर बनी हैं। जिला टॉपर श्रेया कुमारी जिला गर्ल्स स्कूल की मेधावी छात्रा है। बचपन से ही श्रेया हर क्लास में अच्छे अंक से सफलता हासिल करती थी। मैट्रिक परीक्षा में उसने जिलेभर के छात्र-छात्राओं को पीछे छोड़ते सर्वाधिक 436 अंक पाए हैं।
शहर के नया बाजार निवासी सहरसा में कार्यरत होमगार्ड के जवान महेन्द्र भगत और गृहिणी रेणु देवी को जैसे ही अपनी पुत्री के जिला टॉपर बनने की जानकारी मिली खुशी के आंसू रुक नहीं पाए। श्रेया कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय पिता एवं माता सहित गुरुजनों को दिया है।
उन्होंने बताया कि आगे चलकर सिविल सर्विसेस की तैयारी करेंगी और आईएएस बनना चाहती हैं। श्रेया के जिले में प्रथम आने पर स्थानीय लोग उनके यहां बधाई देने पहुंचने लगे हैं। माता-पिता ने कहा कि वह शुरू से ही मेधावी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।