Bihar Teams Face Defeat in Khelo India Youth Games 2025 Badminton Quarterfinals बालक-बालिका डबल्स में थमा बिहार का सफर, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Teams Face Defeat in Khelo India Youth Games 2025 Badminton Quarterfinals

बालक-बालिका डबल्स में थमा बिहार का सफर

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर बैडमिंटन हॉल में बैंडमिटन प्रतियोगिता जारी है। रविवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले म

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 12 May 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
बालक-बालिका डबल्स में थमा बिहार का सफर

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 के तहत सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर हॉल में बैंडमिटन प्रतियोगिता जारी है। रविवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बिहार की बालिका और बालक टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वी को जबरदस्त टक्कर दी, लेकिन वे खिलाड़ी मैच नहीं बचा सके। उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। बालिका डबल्स में बिहार की श्रृजा और वैभवी सिंह की जोड़ी तमिलनाडु की अनन्या अरुण व अंजना मणिकंदन से भिड़ी थी। पहले सेट में बिहार ने तमिलनाडु को जबरदस्त टक्कर देते हुए गेम प्वाइंट पर वापसी की। दोनों टीमों का स्कोर 20-20 हो गया था, लेकिन खेल में बिहार वापसी नहीं कर सकी।

इस कारण पहला सेट 22-20 से हार गई। दूसरे सेट में भी शुरुआत में बिहार की जोड़ी ने प्रतिद्वंद्वी को जबरदस्त टक्कर दी, लेकिन दबाव के कारण मैच 21-13 से हार गई। बालक डबल्स में बिहार के पराग सिंह व रणवीर की जोड़ी की महाराष्ट्र-2 के ओम अतुल गवंडी व सर्वेश महेश यादव के साथ टक्कर हुई। दोनों ही टीमों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन बिहार की टीम 21-18, 21-11 प्वाइंट से मैच हार गई। हालांकि खेल के दौरान बिहार की जोड़ी ने कई शानदार शॉट लगाकर वापसी करनी चाही, लेकिन पहले और दूसरे सेट में पहले ब्रेक के बाद प्रदर्शन जारी नहीं रख सके। इस कारण मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस तरह बिहार की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई। सिंगल्स के दोनों वर्गों में भी शनिवार को बिहार के खिलाड़ियों को हार का मुंह देखना पड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।