बीएयू के लोगो और स्लोगन को मिला ट्रेडमार्क
भागलपुर में बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) को ‘वर्क इज वर्शिप, वर्क विद स्माइल’ के लिए ट्रेडमार्क मिला है। कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह के नेतृत्व में यह उपलब्धि हासिल की गई है। यह ट्रेडमार्क 6 जून...
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के लोगो और स्लोगन ‘वर्क इज वर्शिप, वर्क विद स्माइल को ट्रेडमार्क मिला है। कुलपति प्रो. दुनिया राम सिंह ने ही बीएयू में योगदान के बाद इसे तैयार कराते हुए काम करने के लिए कर्मियों को प्रेरित किया था। यह ट्रेडमार्क भारत सरकार के ट्रेडमार्क्स रजिस्ट्री, ट्रेडमार्क्स अधिनियम, 1999 के अंतर्गत, ट्रेडमार्क पंजीकरण प्रमाणपत्र, धारा 23 (2), नियम 56 (1) के तहत 6 जून 2023 से प्रदान किया गया है।
यह विवि के लिए ट्रेडमार्क के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता है। पीआरओ डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि कुलपति के गतिशील नेतृत्व में विश्वविद्यालय शैक्षणिक, शोध, विस्तार और प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है। कुलपति ने इस उपलब्धि के लिए अनुसंधान निदेशक डॉ. अनिल कुमार सिंह और आईटीएमयू प्रभारी अधिकारी डॉ. नींटू मंडल को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।