Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरBhagalpur Municipal Corporation Launches Cleanliness Campaign Collecting Old Shoes Books for Distribution

स्वच्छ सर्वेक्षण के समय ही निगम को याद आता है घरों का कबाड़

इस बार फिर नगर निगम जमा करेगा पुराने जूते-चप्पल, कॉपी-किताब इसके लिए नगर निगम कर्मी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 19 Sep 2024 07:28 PM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। साल भर बाद फिर से स्वच्छ सर्वेक्षण की कवायद चल रही है। नगर निगम को फिर से लोगों के घरों का कबाड़ याद आया है। इस बार नगर निगम लोगों के घरों से पुराने जूते-चप्पल और कॉपी-किताब इकट्ठा करेगा और इन्हें आरआरआर केंद्रों पर जमा करने के बाद फिर जरूरतमंदों के बीच वितरण करेगा। इसके लिए नगर निगम द्वारा 25 सितंबर की तारीख तय की गई है। पिछली बार भी यह कवायद हुई थी, लेकिन सर्वेक्षण खत्म होने के साथ ही यह व्यवस्था बंद हो गई। इसी क्रम में नगर विकास एवं आवास विभाग के नगरपालिका स्वच्छता एवं विकास निदेशालय के निर्देशानुसार 14 सितंबर से एक अक्टूबर तक 15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा कैंपेन एवं 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया जाना है। स्वच्छता ही सेवा कैंपेन की शुरुआत हो चुकी है। नगर निगम की ओर से स्वच्छता की भागीदारी के तहत 25 सितंबर को लोगों के घरों से पुरानी पुस्तकें, जूते, चप्पल, कपड़े आदि दान देने के लिए प्रेरित करने की योजना तैयार की गई है।

इसके लिए नगर निगम के कर्मी लोगों के घरों में जाकर लोगों से ऐसा करने के लिए अनुरोध करेंगे। इकट्ठा सामानों को नगर निगम आरआरआर केंद्र स्टेशन चौक पर जमा कराएगा। हालांकि नगर निगम की ओर से अभी केवल एक आरआरआर केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन इसमें और बढ़ोतरी के लिए कुछ और केंद्रों को चिह्नित किया जा रहा है। दरअसल स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान केंद्र सरकार ने रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल (आरआरआर) केंद्रों की स्थापना की योजना बनाई थी। इसकी वजह यह है कि शहरी स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र अब रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल केंद्रों की स्थापना की ओर बढ़ रहा है। इसको बढ़ावा देने के पीछे मंशा यह है कि यह पाया गया है कि कचरे को कम करने और स्वच्छ और हरित वातावरण के लिए संसाधनों के जिम्मेदार प्रबंधन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

कोट

स्वच्छता ही सेवा कैंपेन के तहत नगर निगम लोगों को अपने घरों के पुरानी पुस्तकें, जूते, चप्पल, कपड़े आदि दान देने के लिए प्रेरित करेगा। इसके लिए शहर में विभिन्न इलाकों में आरआरआर केंद्र निर्माण के लिए जगहों को चिह्नित करने का काम शुरू किया गया है। साथ ही इस व्यवस्था को स्थायी रखने की व्यवस्था बनाई जा रही है।

- विनय यादव, सिटी मैनेजर, नगर निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें